QUOTES ON #पर्वत

#पर्वत quotes

Trending | Latest
28 OCT 2019 AT 11:09


त्रेतायुग में दिया था संजीवनी
जी उठे थे लक्ष्मण
द्वापर में बचाई थी कृष्ण ने जानें
भयंकर प्रभंजन से
उठाकर गोवर्धन अपनी उंगली पर

सौंदर्य और संरक्षण के प्रतीक ये पर्वत
हैरान हैं आज
दिन प्रतिदिन लुप्त होने से अपने बच्चों के
बन रही हैं सड़कें छोटे छोटे पर्वत काट कर

-


15 MAY 2018 AT 16:18


6 JUN 2021 AT 21:29

हिम्मत से न हारूंगा मैं !
इक न इक दिन जीतूंगा मैं !
मुश्किल चाहे जो भी आये,
पर पीछे ना भागूंगा मैं !

तूफानों से लड़ जाऊंगा !
पर्वत पे भी चढ़ जाऊंगा !
हौसलों के पंख लिए मैं,
आसमान में उड़ जाऊंगा !

-


28 OCT 2019 AT 10:32

पर्वत सब ऊँचे दिखैं, कर्म न ऊँचे होत
कर्मों को ऊँचा करैं, पर्वत नीचे होत

-


3 MAR 2021 AT 17:14

कूचे को तेरे छोड़ कर
जोगी ही बन जाएँ मगर
जंगल तेरे, पर्वत तेरे, बस्ती तेरी, सहरा तेरा

-


26 FEB 2017 AT 14:13

Paid Content

-


11 OCT 2022 AT 10:47

कालपट पे क्रोध है जो आंखों में भरा हुआ,
साधना में लीन हूं तो पर्वत सा खड़ा हुआ।

-


28 OCT 2019 AT 8:43

पर्वत जीवन देने वाले को मिट्टी में मिलता देखा हमने
जन-जन की रक्षा करने वालों को हथियारों से मरते देखा हमने

-


28 OCT 2019 AT 17:18

जीवन दायक और पर उपकारी
शक्ति का पुंज और हितकारी
आँधी तूफानों से लड़ता
हिम्मत का शोला दहकता
अचरज सा जीवन इसका
सुख-दुःख पर संतुलन इसका
हिम्मत कभी न हारता
संकल्पों को पूरा करता
कठोर है तन पर कोमल मन
सहज नहीं बड़ा कठिन है जीवन
संघर्ष की चक्की पर चलता
अस्तित्व खुद का बनाए रखता
मखमल का बिस्तर नही
गर्म हवाओं का डर नहीं
तकलीफों संघर्षों को सहता
धैर्य न छोड़ो प्रेरणा देता

- Kiran Yadav

-


16 JAN 2022 AT 7:47

देखा सैल न औषध चीन्हा। सहसा कपि उपारि गिरि लीन्हा॥
(He found the mountain but failed to single out the herb; he, therefore lost no time in uprooting the mount itself)

-