QUOTES ON #गरीब

#गरीब quotes

Trending | Latest
11 AUG 2020 AT 12:30

भरी थी जेब तब गैर भी रोक रोक कर हाल
पूछते थे जो उजड़ गया पैसों का महल तो
अपने भी अब मौत की तारीख़ पूछते हैं

-


30 NOV 2019 AT 8:27

"तुम आंदोलन नही करते?"
"जी नही में औरत हूं"

-


16 APR 2020 AT 8:04

गरीब की क्या हंसी
उड़ाई जा रही है
एक रोटी देकर
सौ-सौ तस्वीर
खींचाई जा
रही है

-


9 JUN 2020 AT 10:56

सम्पन्न माँ ने
बच्चों से पूछा
'आज क्या बनाऊँ?'

विपन्न माँ ने
बच्चों को देख
स्वयं से पूछा
'आज क्या बनाऊँ?'

प्रश्न एक ही था
दोनों के अर्थ और
आर्थिक दशा भिन्न रहीं केवल।

-


20 MAY 2020 AT 9:37

मैं चद्दर तान के सोई हूँ... ( अनुशीर्षक में पढ़ें )

-


20 MAY 2020 AT 6:41

अपने घर में लेटे-लेटे तुम 'हिन्दू-मुस्लिम' रो लेना!
मर जाने दो मज़दूर सड़क पे उनसे तुमको क्या लेना?

-


1 MAY 2019 AT 19:53

तुम रूठ गये थे जिस उम्र में खिलौना न पाकर,
वो ऊब गया था उस उम्र में कमा कमा कर...

-


5 APR 2020 AT 23:22

रात काे दिन हम दिन काे रात कहते हैं
हम फकत अपने मन की बात कहते हैं

छाेड़ाे अब रहने दाे प्यार वियार की बातें
ऐसे आदताें काे अब खुराफात कहते हैं

वह जाे अमीराें ने खाया वह था धाेखा
गरीबाें काे जाे मिला शय मात कहते हैं

वह जाे तुमने की थी चूक सी हाे गई हाेगी
ये जाे हुआ हम से इसे वारदात कहते हैं

यहाँ जाे दवाआें के बदले बाँटता है मर्ज
दाैर की लफ्जाें में इसे शिफात कहते हैं

रहने दाे "नाहिद" तुम ये इश्क़ विश्क कि
इसे अब शाहाफत में बद-जात कहते हैं

-


4 SEP 2018 AT 18:53

रोज़ शाम मैदान में बैठ ये कहतें हुए एक बच्चा रोता है,


हम गरीब है इसलिए हम गरीब का कोई दोस्त नही होता है।।

-


12 JUN 2021 AT 9:17

ग़रीबी😥😢😥😢

सो जाते हैं वो कही भी क्युकी सब के पास मक्मल के बित्तर नहीं होते,
हम तो रोटी पैक देते हो थोड़ी खूसी होने पर जाकर उनके पूछो जिनको रोटी कभी नसीब नहीं होते,

हम तो बेवशी का आलम रोते रोज है जमाने के सामने पर उनके आंखो में कभी आशु नहीं आते,
हमें खाना अच्छा न लगे तो खाना छोड़ देते पर वो तो मिटी में भी स्वाद धुंड लेते,

हम अगर किसी चीज की ज़िद करे और न मिले तो मां बाप हमसे प्यार नहीं करते,
उनको तो बस रोटी की आस होती है मां बाप से और वो न मिले उने तो क्या बोले ये भी नहीं समझ पाते....

-