QUOTES ON #NIRBHAYA_CASE

#nirbhaya_case quotes

Trending | Latest
13 APR 2018 AT 21:15

When my college mate confessed to having sex with her then boyfriend, I slut shamed her and stopped talking to her. Then, I grew up to become a person who doesn't care to what one does with what's below their belt.

When my then love interest called me a bitch, I cried and asked 'Why do you say that? I'm a virgin' and now, I grew up to show my middle finger and say 'Yes! I fucking am!'

When I hear about rape I'd contemplate whether it was the lipstick or the late evening or the alcohol and now, I'm unapologetic to just say 'the rapist' and his mindset is the reason.

When I was groped or assaulted, I used to keep quiet. Now, I shout up to my lung's capacity and tear the person apart. Just so, he would have that fear when he wants to do the same to someone else.

I grew as a person. As a woman. As a person with a voice. Between Nirbhaya and Asifa, all these 6 years. I've grown up.

My nation and those in power, when will you all grow up?

-


6 MAY 2017 AT 10:32

शायद नया 'माल' है, मैंने देखा अब आप देखिए,
दो चार ताने कसिये, जी भर के आँखें सेकिए,
और फ़िक्र कीजिएगा नहीं 'गर विरोध भी हुआ,
'तेज़ाब' खुल्ला मिलता है यहाँ , चाहे जब फेंकिए...

-


16 DEC 2017 AT 20:20

मैं अंधेरो में सिसकती रात हूँ
उजालों में भटकती किसी की कही बात हूँ
मैं गलत समा में निकली
अपनी इज़्ज़त को बचाती
सबके लिये घड़ी की सूइयों में
घटी एक घटना की याद हूँ।
मैं "दामिनी" हूँ
और इस समाज को यहाँ बताती हूँ
वो सूईंया गलत नहीं थी
बस उन नज़रो ने उस अंधेरी सी रात को
काली नज़रों से देखा..
और सुकूं भरी लेने वाली सांसो के समा को
गहरी नींद में दर्ज़ कर दिया।

मुझे "निर्भया" कहो या कोई और नाम
मैं अभी भी भय से रोज़ मरती हूँ।
"ए समाज में रहने वाले लोग"
तुम्हारे होने के निशां से डरती हूँ"
मैं अपने लड़की के शरीर से आज़ाद होकर भी रोज़
एक "लड़की" का नाम लिये
फिर किसी की नज़रों में खुद को
उनकी भूख मिटाते दिखती हूँ।


-


8 JAN 2020 AT 12:00

..................

-


20 MAR 2020 AT 17:22

एक सोच को सूरत में उतारा है ,
सिर्फ़ फाँसी नहीं दी , अपराध को मौत के घाट उतारा है ...
देर से ही सही मगर इंसाफ़ मिला है ,
एक बेटी का क़र्ज़ आज अदालत ने उतारा है !!

-