Zaki Ansari   (Zaki Ansari !@zakiashkim)
94 Followers · 15 Following

read more
Joined 17 August 2018


read more
Joined 17 August 2018
2 MAY AT 18:21

बस इसी डर से नही सीखा शतरंज खेलना
अपनो को मारने का हुनर आ जाता है ख़ुद की जीत के लिए

-


3 MAR AT 0:39

हर शख़्स मे बुराई नज़र आती है उसे
और ख़ुद को पारसा समझता है
चोर है, फ़ासिक है, ख़्यानती है, ज़ालिम है,
लेकिन ख़ुद को शरीफ़ समझता है।
आईना दे उसे कोई, तो वह सच देखे
वह अब अपने नक़ाब को ही
अपना असली चहरा समझता है।

-


19 FEB AT 13:00

किस काम तेरा शजरा जो कही तेरे ख़ून मे नही
हम कोई ज़ात सही, अहले क़िरदार तो हैं

-


14 FEB AT 0:07

तुझे उम्र लगेगी मेरा अंदाज़ समझने मे
मेरे लिबास पर मेरे क़िरदार का क़लफ़ रहता है

-


13 FEB AT 15:54

शहद टपकाता है ज़बा से इस क़दर
उसकी गंदी ज़हनियत छिप जाती है

हटाए भी नक़ाब तो केसे, आख़िर मजबूरी है
हटाए भी नक़ाब तो केसे, आख़िर मजबूरी है
बदकारी उसके चहरे पर नज़र आती है

शराफत के लिबास से ढकता है गुनाह अपने बहुत,
फिर भी,
ओक़ात उसकी उसके क़िरदार से नज़र आती है।

-


9 FEB AT 18:48

हर शख़्स मशवरा देता है, नक़ाब लगाया करो
ग़म चाहे कितने भी हों मुस्कुराया करो

-


29 JAN AT 11:46

ज़बान तो मीठी है बहुत, ज़हन मे ज़हर भरा पडा है
शराफ़त बस दिखावे कि, ज़मीर मुर्दा पडा है।

ख़ुशफ़हमियों ने बिगाड दी नसले कई
ऊँचे ख़ानदान का ग़रूर इंसानियत से बड़ा है

उन्हे ख़ोफ़े ख़ुदा नही, ज़रा संभलकर रहना
वो ज़्यादा देगा धोखे तुम्हें
जो शक़्स शजरों के पीछे खडा है।

-


23 JAN AT 17:04

शराफ़त छोड़ कर हमे जीना नहीं आता
लड़ना आता है, मगर अपने मायर से गिर कर लड़ना नहीं आता

कमीनेपन के सारे हुनर ​​तो बस एक तेरे पास है
हमे तो अपनी ज़मीर तक बेचना नहीं आता

तवायफ़ मे और तुझ मे फ़र्क है बहुत
उसे पता है उसूल किया है,
और तुझे ख़यानत के सिवा कुछ नहीं आता

हम कोई ज़ात सही, ख़ोफे ख़ुदा तो रखते है
किस काम का तेरा शजरा जो कही तेरे क़िरदार मे नज़र नही आता

तू जिसे जीत समझता है में उसे ज़िल्लत मानता हूं।
शायद मुझे दुनिया समझ नहीं आती
और आख़िरत किया है यह तुझे समझ नहीं आता

-


17 JAN AT 13:09

जो अहले बेत है, तो अपने क़िरदार से नज़र आ!!!
कब तक हराम करके शजरो की दुहाई देगा

-


3 DEC 2023 AT 9:03

Hypocrite People are more dangerous than Fascists...!

-


Fetching Zaki Ansari Quotes