yashvi  
790 Followers · 14 Following

लिखने की कला से दूर है,
ये तो सीखने की आरजू ने यहां खीच लाया है🍁
Joined 11 November 2018


लिखने की कला से दूर है,
ये तो सीखने की आरजू ने यहां खीच लाया है🍁
Joined 11 November 2018
18 SEP 2021 AT 0:48

रूदन छोटे दुख को जाहिर करते ,
चोट बड़ी हो तो आंसू आंख छोड़ जाते है,
लड़खड़ाती हुई ज़बान, शब्द भी कपकपाते है, ख्वाहिशों के बल उसी ने जाना, जिसे जख्म उनके सपने दे जाते है


-


18 MAY 2020 AT 20:03

रो कर सोना,
हस कर उठना ,
ये कला बखूबी आती हैं।
कोई क्या बतयेगा सार इसका,
ये ज़िंदगी है जनाब,
हर दिन कुछ नया सिखाती हैं।

-


16 MAY 2020 AT 21:30

नन्हे हैं पाव, मिली दूर का सफर हैं,
शहर की बंदी से छोड़ा जिन्होंने घर हैं,
अधूरे हैं सपने आंखो में लिए,
कितनो की ज़िन्दगी यू दर-ब-दर हैं।

-


24 APR 2020 AT 23:54

आंखो में नमी नहीं होती,
खुदको यू संभाल लिया करता है,
सुबह उठते ही वो चहरे पर,
मुस्कान का मुखौटा बांध लिया करता है

-


14 APR 2020 AT 10:57




जो बीतता नहीं वक़्त मेरा,
तुझे वक़्त कम पड़ जाता हैं
हम रूठते है नमक को लेकर,
तेरा दिन रसोई में बीत जाता हैं

-


10 MAR 2020 AT 22:10

रंगो की होली में गुलाल सा घुला कर,
जो भूल राहा हैं बचपन अपना,
गली के बच्चो से आज के दिन मिला कर।

-


1 FEB 2020 AT 9:20

जो हसे तो मोती गिरा करती हैं,
तेरी शक्सियत से मानो फिज़ा महकती हैं
जो साथ हो तो खुशनुमा है सफर अपना,
तेरे बिन तो भरी महफ़िल भी अधूरी लगा करती हैं

-


5 JAN 2020 AT 0:22

सफर भले छोटा ही राहा मगर,
खुशी इस बात की हैं,
वो कहानी तेरे हाथ में मेरे हाथ की हैं।

-


17 NOV 2019 AT 22:59

Chahre ki hasi ne bataya,
Log chupate bahot hai.
Aankho me nami bhari hai,
Wo muskurate bahot haiii.

-


17 SEP 2019 AT 0:48

Nazar ka Dhokha, har Roz hua hota. Galtfahmiyo ka bhi wo Safar halke se chua hota.
Bhul jate har sabd Ko tere,
Agar us din tujhse mai takraya na hota.

-


Fetching yashvi Quotes