Vedant Patel   (V . K . Patel)
135 Followers · 54 Following

read more
Joined 16 December 2018


read more
Joined 16 December 2018
29 MAY 2023 AT 23:40

मुश्किलों का कोई सहारा नहीं
अब इस जिंदगी में मेरे सिवा कोई मेरा नहीं
वक्त में बोलते रहते हैं वक्त वाले
लेकिन वक्त का कोई भरोसा नहीं
जिंदगी से हमने बस यही सीखा है कि जरूरत में कोई अपना नहीं

-


29 MAY 2023 AT 23:36

कई जिम्मेदारियों को भूलने लगा हूं
इस जिंदगी के पन्नों को लिखने के बजाय
सब कुछ खोने लगा हूं ,
बजाय सब कुछ बताने के अब
बहुत सी बातें मैं छिपाने लगा हूं

-


1 JAN 2023 AT 0:21

New hapiness
With
New world
In new year

-


22 OCT 2022 AT 18:08

उसके हाथ की उंगलियों को
अब तक सुना रहते हुए देखा मगर
ना जाने कौन उसकी हथेली की
उंगलि पर अपना दिल रख गया है

-


19 OCT 2022 AT 14:24

मैंने जब सुकून चाह तो जिंदगी ने कोई जूनून ना दिया
जब वक्त मुझसे रूठा तो जीवन का सुकून रूठ गया
वक्त कहां कुछ चला है जब उन्होंने मुझ पर आया है

-


18 OCT 2022 AT 6:05

खूबसूरत सुबह कभी-कभी दिखाई देती हैं
जिस नजर को जिस नजर से देखो
वह नजर खुदा को उस नजर से दिखाई देती है,
हर दुआ की यही खूबसूरती है,
कभी-कभी ख्वाहिशों को पूरा करने में यह दुआ और
मन में अब तुम्हारी वो दोनों आंखें दिखाई देती है

-


18 OCT 2022 AT 5:50

कभी हम बेगाने फिरते हैं
-
हर दुआ में जिक्र कहां हमारा
किसी की बातों में जिक्र कहां अब हमारा
कहे ये खूबसूरत चेहरा हमको, तुम्हारी अब जरूरत हमें कहां ।

-


15 OCT 2022 AT 23:52

अदम के समान हो चला हूं मैं
ख्वाहिशों से दूर हो सा गया हूं मैं
किसी की ख्वाहिशों में खुशियां होती है
मगर मेरे ख्वाहिशों की हदों पर अदम सा ही बन गया हूं मैं

-


12 OCT 2022 AT 23:04

उसका जीवन ही सागर है

-


11 OCT 2022 AT 0:12

Hi 2.0

रातों में अंधेरा हर शाम होता है
मन में अंधेरा कई बार होता हैं
कोई ख्वाहिशों सा आसमान अब तक क्यों सूना सा था
मगर इस आसमान के अंधेरे में उजाला सा आया हैं
कुछ समय से मैं चुप था मगर अपने रास्ता फिर से आया है
कहीं इस अंधेरे मन का हर साख आज जगमगाया हैं
तब तक सुना सा था यह जहां
पर अब कही नए सफर को लेकर आया हैं

-


Fetching Vedant Patel Quotes