Twinkle Tomar Singh  
987 Followers · 21 Following

Amataur Writer
Blogger
Joined 17 January 2017


Amataur Writer
Blogger
Joined 17 January 2017
14 MAR 2022 AT 15:07

Both success and failure work as a teacher.
Failure teaches what not to do.
Success teaches how to be more refined.

-


29 JAN 2022 AT 16:47

ईर्ष्या खुद को जलाने का वो ईधन है
जो बिना धन के खरीदा जा सकता है।— % &

-


28 JAN 2022 AT 16:32

कोई भी प्रसाधन सामग्री आत्मा की आभा को निखार नहीं सकती !
~ टि्वंकल तोमर सिंह— % &

-


28 JAN 2022 AT 15:58

The most common problem with all the talented people is that the moment they realize they are talented they think they have achieved perfection. — % &

-


27 JAN 2022 AT 14:52

In defending ourselves,we have offended the whole universe !— % &

-


27 JAN 2022 AT 14:17

Count the blessings not the things you are deprived of. Because what you are getting many people cannot afford. — % &

-


8 SEP 2020 AT 0:26

हम किसी व्यक्ति के अंदर निहित
किसी ख़ास गुण की वज़ह से उससे प्रेम करते हैं।
व्यक्ति को भ्रम हो जाता है,
हम उसके शरीर,
उसके व्यक्तित्व,
उसके सम्पूर्ण 'मैं' से प्रेम करते हैं।

-


16 JUL 2020 AT 22:35

#हस्ताक्षर

मैं जानती हूँ
तुम्हारे प्रेम में विवश होकर
मेरी कोई प्रगति नहीं होगी
मैं एक बिन्दु पर
अटक कर रह जाऊँगी

उस बिन्दु से निकलेगीं
असंख्य रेखायें
उन रेखाओं पर टाँग दूँगी मैं
प्रेम में पगे शब्द
बन जायेगीं कवितायें

ये कवितायें ही बन जायेंगी
सर्वजनीन प्रेम के लिये
विधाता द्वारा प्रस्तावित
अनुबंध के नीचे
मेरे हस्ताक्षर !

-


5 MAY 2020 AT 19:58

सहेजना परवाह मांगता है
और हम बेफ़िक्र रहना पसंद करते हैं !
प्रेम सहेजा जाए तो कैसे ?

-


15 JAN 2020 AT 17:40

पड़ोस की छत की
मुंडेर पर से झाँकते हुये
विस्मय ने पूछा

क्यों?
आज मकर संक्रांति है
पतंग नहीं उड़ाओगी?

आँगन में सिल पर
चटनी पीसती हुई लड़की की
कुचली हुई उमंग ने पूछा,

पतंग उड़ाने के लिए
कितना आकाश चाहिये होता है?

बहुत अधिक नहीं,
बस छत भर काफी होता है।

अच्छा..?
मुट्ठी भर आकाश है मेरे पास
बताना तो
कितनी दूर पतंग जायेगी?

-


Fetching Twinkle Tomar Singh Quotes