मुझे मेरी औक़ात का अंदाज़ा है
मेरी तो उम्मीद ही मेरा जनाज़ा है-
♾️ त्रिवेदी
(LOST MOMENT.m)
50 Followers · 9 Following
Moment and time with scientific values that gets carried by people who values you and your... read more
Joined 1 January 2023
18 FEB AT 10:00
मैं अपनी किस्मत लिख-लिख मिटाता हूँ
पूछो मत कितनी-कितनी बार घर-खुले दरवाज़े से लौट मैं जाता हूँ-
14 FEB AT 20:21
Where the infinity prevails, is where the deepest melancholy surrenders”
-
12 JAN AT 11:22
तेरे पास सब हो के भी
कुछ नहीं-
उसका सोच जिसके पास
अपना कहने को कोई नहीं
तेरे पास मुकाम है
दुनिया की हार दुकान तेरे हाँथ है
उसका सोच जिसके पास
मुस्कान भी ख़रीद सके उतने दाम नहीं?
तेरे पास तेरे अपने है?
सोच उसका जिसका अपनों में अब उसका नाम भी नहीं
कभी सोच की उसने खुदको कहाँ पहुँचा दिया
दुनिया तो बस माध्यम रही
उसने तो तेरे कहने पर सबकी हर दम सही
-