QUOTES ON #सुर

#सुर quotes

Trending | Latest
8 JUN 2020 AT 9:05

यदि ईश्वर मनुष्य से
संवाद करता...

तब शायद संगीत की
भाषा होती,
सुरों के शब्द होते,
रागों में वाक्य कहता,

ईश्वर यदि मनुष्य से
संवाद करता!

-


22 APR 2018 AT 7:33

तुम अल्फ़ाज़ दो, हम उसे सुर देते है,
चल साथ मिलकर, अपनी मोहब्बत के,
नगमें लिख देते है।।

-


2 MAR 2018 AT 7:00

तरह तरह के फूल, यौरकोट के बाग में
तरह तरह के सुर, यौरकोट के राग में
शब्दों से है खेली जाती, होली इस परिवार में
तरह तरह के रंग, यौरकोट के फ़ाग में

-


12 MAY 2021 AT 10:50

-


13 JUN 2018 AT 22:22

जब, मेरे गीत के सुर, डगमगा जाए, अपने सुरों का, सहारा देना,
अपने नज्मों से, मेरे गीत को और सुरमई, बना देना।।

-


7 MAY 2019 AT 6:48

किसी का कल अकेला था
किसी का आज अकेला है
सुर की तलाश है सबको
यहाँ हर साज़ अकेला है

-


23 JAN 2020 AT 17:17

स्वास्थ को लेकर बदलते मौसम के अलग- अलग मसले है। जैसे:-
Summer:- पेट में गुर-गुर😟
Winter:- नाक में सुर-सुर😤
Rainy:- आछि आछू😪
Autumn: पूरे शरीर में कड़-कड़।😱

-


6 APR 2017 AT 18:59

आज 'ख़ुदा' भी लगता
थोड़ा 'मेहरबान' है
बन गया शायद
मेरी मोहब्बत का 'निगेहबान' है
'पहलू' में बैठी हैं 'वो'
चल रहा उनकी नज़रों का कमाल है
मुझे देखने चुपके से उठती है..
नज़रें उनकी
पल में शर्म से नीची होकर
लेती 'जान' है
उनके 'लब'....मेरे लब
एक ही सुर में बेक़रार है
शायद करना चाहते हैं वो 'ख़ता'
जिसे दुनिया कहती 'इक़रार' है

अब और ना रुक पायेगा ये 'काफ़िर'
चिल्ला ही उठेगा
हाँ मुझे प्यार है..प्यार है..'प्यार है'
- साकेत गर्ग

-


19 MAR 2019 AT 6:42

कभी हवा, कभी पानी तो कभी आग हो तुम
कभी संगीत, कभी सुर तो कभी राग हो तुम
आयी हो वसन्त बनकर पतझड़ से मेरे जीवन में
इंद्रधनुषी रंगों से सजी फुहारों वाली फाग हो तुम

-


22 JUL 2020 AT 15:34

महोब्बत में कभी इतने सुर तो नही सुने थे,
जितने सुर तुमने बदले है।

-