QUOTES ON #TSBC

#tsbc quotes

Trending | Latest
10 JAN 2017 AT 17:03

Do you remember , the first time I gifted you something you couldn't stop talking about it for days?

Do you remember , the first time you gifted me something and I couldn't stop looking to it every time ?

Do you remember , the first time I asked you on a date and you spent whole night thinking about that?

Do you remember , the first time you asked me for a date and I spent too much time on looking good?

Do you remember , the first time you told me you had a bad day , I cracked so many jokes to make you feel good?

Do you remember , the first time I told you I had a bad day and you kept talking to me until I started feeling better?

Do you remember ? I do.

-


10 JAN 2017 AT 17:03

Do you remember , the first time I held your hand and you got goosebumps?

Do you remember , the first time you held my hand and I got mad at you?

Do you remember , the first time you got mad at me and I started crying?

Do you remember , the first time I got mad at you and you kept listening to my scoldings?

Do you remember , the first time I used a chessy pickup line on you and you lowered your eyes with shyness?

Do you remember , the first time you used a chessy pickup line on me and I burst into laughter?

Do you remember , the first time I complimented you , you looked away and smiled?

Do you remember , the first time you complimented me and I couldn't stop blushing?

-


31 JAN 2017 AT 20:35

तुम बांसुरी का संगीत प्रिये
मैं बस एक बास कपास हूँ
तुम संग मिल जो गीत मिले
तभी एक कहलाता साज़ हूँ

तुम सरगम सी मधुर प्रिये
मैं कर्कश-कल आवाज़ हूँ
तुम पर जब बज जाऊ तो गाना
नहीं तो मात्र एक वाद्य हूँ

तुम गुलाब सी कोमल प्रिये
मैं टहनी का एक शूल हूँ
तुम सब के मन की आस हो
मैं भूल से हुई एक भूल हूँ

-


7 FEB 2017 AT 17:44

आज जिस जिस को गुलाब मिला
वो उसे कहाँ छुपायेगा
अब डायरी की जगह मोबाइल ने ले ली
वो पन्नों की सौंधी महक कहाँ से लायेगा

-


12 FEB 2017 AT 22:59

शाम की ख़ामोशी और हल्के चाँद की रोशनी
सरसराती ये मदहोश सर्द हवा के झोंके
कानों में कुछ फुस-फुसाते हैं
मानों मुझें कोई राज़ बताना चहाते हैं
तारों का ये अनमोल नज़ारा
कहता हैं कोई मुझे हैं मुझसे भी प्यारा
पलकों में नमीं, होठों पर मुस्कुराहट हैं
किसी जाने पहचाने की जैसे आई आहट हैं
कौन हैं ये जो दिल को छू रहा हैं
कौन दूर रह कर दे रहा सज़ा हैं
क्या मैं उसे जानती हूँ??
क्या इस अपने अज़नबी को पहचानती हूँ
ये कैसी हैं कश्मकश, ये कैसी हैं उलझन
लो जा रही हैं फ़िर से डोली में एक दुल्हन
हँसती हैं दुल्हन, पर किस को खबर हैं
दिल में दफ़न इसके सपनों का घर हैं

-


26 JAN 2017 AT 22:14

इस काली दुनिया की खान में
एक-आध हीरे मिल जाते हैं
जो मुश्किल हालातों में भी
नगीने बन खिल जाते हैं
ज़िन्दगी की भाग दौड़ में भी
वो खुशियों के पल चुन लेते हैं
हँसते-रोते गिरते-पड़ते भी
सपनों की झालर भून लेते हैं

-


9 FEB 2017 AT 17:00

छन्द पकैया छन्द पकैया
छ्न्द पकैया व्याह की थाली...
छ्न्द पकैया छ्न्द पकैया
छ्न्द पकैया लगन-सगाई...
छन्द पकैया छ्न्द पकैया
छ्न्द पकैया गाना...
छन्द पकैया छन्द पकैया
छ्न्द पकैया बधाई...
छ्न्द पकैया छन्द पकैया
छ्न्द पकैया सेहरा...
छ्न्द पकैया छ्न्द पकैया
छ्न्द पकैया रुस्वाई...


(पूरी कविता caption में 👇)

-


8 JAN 2017 AT 21:35

कपड़े अगर बोल पाते तो बताते ज़माने को
क़द्र इंसायिनत की करो मैं तो बदलता रहता हूँ।

-


19 MAR 2017 AT 21:24

अलविदा शब्द सुनकर,
एकबार मुड़कर देखा उसने
देख ली जब मेरी निगाहें,
फिर न देखा पलटकर उसने
पूछता फिरता है देखो,
कहाँ गलती हुई मुझसे
नाम डुबोना चाहा मेरा,
कागज़ पर लिखकर उसने

-


21 MAY 2017 AT 17:55

आज भी उस धुन में तेरी ही खनक हैं
जो गीत पहली बार तेरे साथ सुना था

-