तुम चले आना
सुकून के लफ्ज़ कहे तुम्हे, कई लम्हे हो गए |
दो बातें बढ़ी, लो आज हम तन्हा हो गए |
कहीं तकरार और ना बढ जाए, तुम मिटा देना |
हम ताक रहे तुम्हारी ही राह, तुम चले आना |
दूरियाँ ज्यादा हो तो रिश्ते, मुरझा जाते हैं |
थोड़ी सी उलझन को, और भी उलझा जाते हैं |
दो लफ्ज़ मीठे से बोल, तुम सुलझा देना |
हम ताक रहे तुम्हारी ही राह, तुम चले आना |
तुम खास हो, तुम्हे हम, खोना नही चाहते |
फिर उस गलती के पछतावे से, कभी रोना नही चाहते |
और कितनी बार कहें, अब हमारी ख़ता भूला देना |
हम ताक रहे तुम्हारी ही राह, तुम चले आना |
थोड़े तीखे ही सहीं, पर हम अच्छे हैं जी |
तोड़ेंगे नहीं भरोसा, इतने सच्चे हैं जी |
कहीं अफसोस ना हो, तुम कहती रहो पर हम रहे ना |
हम ताक रहे तुम्हारी ही राह, तुम चले आना |
Pritam Singh Yadav
-
People will be glad that
you have moved on.
At the same time,
they will wonder
how you can
be so happy
despite
everything that
you have gone through.
So, why don't you recover,
and give them a chance
to wonder?
-
Error😐....
मेरे दिल के software Program में
Error Create करके चले गए तुम
लेकिन तुम्हें पता नहीं Coding हमारी भी अच्छी है
जल्द ही Recover कर लेंगे हम-
Today is the day I've been waiting for long
My past calling me and I won't respond,
Everything has changed and I have changed too
It was the horrible experience too,
I recovered very fast from that pain
And don't want to live that hell life again,
I don't know whether what I did was right or wrong
All I know is I Moved On.-
Broken bones,
the fractures from injuries
are hard to recover from.
Why do our internal fights
feel like physical damages that hurt too much
-
I will never forget,
that time i took a
decision,now it
hurts me most!-