QUOTES ON #POLITE

#polite quotes

Trending | Latest
2 APR 2021 AT 16:32

Never think of anyone's politeness as weakness

-


8 FEB 2022 AT 15:44

You have the right to reject a proposal.
But the way of rejection must be polite.— % &

-


21 SEP 2021 AT 8:43

मुस्कुराना सीखना पड़ता है.....
रोना तो पैदा होते ही आ जाता है

इसलिए‌ ध्यान रहे.....
गलती आपकी हो या मेरी
रिश्ता तो हमारा है ना ?

-


15 MAY 2018 AT 17:58

Be polite that prose turns into a poetry..!!

-


31 MAY 2024 AT 13:32

ज़रा सी अनबन ने एक अच्छे ख़ासे प्रेममई रिश्ते को तबाह कर दिया।
मैंने इबादत मानकर किया था इश्क़ उससे, उसने इसे गुनाह कर दिया।

अच्छी तरह से जानकर के किया था प्यार मैंने उसने अंज़ाम बदल दिया।
इस इश्क़ के फ़िराक में बर्बाद हो गया था मैं, मेरा काम तमाम कर दिया।

अगर वो चाहता तो मुझे एक और मौक़ा दे सकता था लेकिन नहीं दिया।
उसने इश्क़ की दहलीज़ पर लाकर मुझे सर-ए-आम रुसवा कर दिया।

शागिर्द थे हम उसके वो हमारा उस्ताद था, शागिर्दगी का ये सिला दिया।
दिल में अपने उसका आशियाना बनाया था मैंने, उसने दिल दुखा दिया।

उसकी हँसी की सदा दुआएँ करता रहता था मैं, उसने मुझे ही रुला दिया।
उसके सिवा कोई नहीं था मेरा उसने मुझे छोड़कर औरों को अपना लिया।

उसकी चाहत में मैं दुनिया भुलाए बैठा था, उसने मुझको ही भुला दिया।
उसकी यादों के सिवा कुछ न था पास मेरे, मैंने अपना सब कुछ गँवा दिया।

मैंने इश्क़ को लाखों बार बुलाया "अभि" पर उसको सुनाई नहीं दिया।
उसके सामने नीलाम हो गया इश्क़ मेरा, पर उसको दिखाई नहीं दिया।

-


9 JAN 2019 AT 13:20

We have been
polite for too long.
Perhaps,
that is why
we never had a chance
to share our
l o v e.

-


23 SEP 2017 AT 12:12

B e i n g P o l i t e,
N e v e r G o e s O u t o f S t y l e.

-



ज़रा अदब में रहते है, हमारी परवरिश है ; हमें लखनवी न समझे
ये दरियादिली हमारी तहज़ीब है, हमारी बेबसी न समझे ।

-


15 MAY 2020 AT 21:39





I've put you first but me you've cursed,
I've held the door, you threw my feelings on the floor.
Tell me, why should I be polite once more,
When this constant fight seems to have no cure?

-


15 JUN 2020 AT 20:33

अगर कोई अच्छा करे
तो धन्यवाद देना उसे
उसकी खासियत
जता देना उसे
बात जरूर करना
थोड़ा बहला देना उसे
वह भी खास है
वो दुनिया में अकेला नहीं
सब उसके साथ है

-