QUOTES ON #PICTURE

#picture quotes

Trending | Latest

A photo is better than me.

-




बहुत दिन हो गए चलो कैमरा निकालें
कहीं दूर या थोड़ी आस-पास की तस्वीरें निकालें
धूप की रेखाओं में मुस्कान बुनें
या बारिश की बूँदों को पलकों पे चुनें
खामोशी की गलियों में रंग भर दें
हर क्लिक में कोई ख्वाब सा जड़ दें

-


25 JUN AT 13:16

Tum bazar me aake gandgi karo
Aur koi kuchh bole to
Usse block karo
Aur board laga do ki
Gandgi se problem ho to dur rahe.

-


22 JUN AT 11:36




अक्सर ऐसा होता हैं, जिसके हम ज्यादा करीब होते हैं।
उनके साथ न हमारी ज़्यादा बात होती हैं, और न ही अच्छी तस्वीरें।

-


17 JUN AT 19:00

कुछ हक़ीक़त हूं, कुछ ख़्वाबों की ताबीर हूं
ज़माने से अजनबी, बस अपनी ही तस्वीर हूं
कभी था बेफिक्र, ज़िम्मेदारियों से फ़ारिग
अब हालात ने बना दिया ग़म की तहरीर हूं

-


6 JUN AT 15:05


OR YE PINTEREST SE PHOTOS CHURA KAR KISNE KISNE FAKE DP RAKHI HAIN😂👀
KYA APKO ITNA BHAROSA NHI KHUD PAR😉

-


3 JUN AT 23:57

समय किसी के लिये नही रुकता...
मेरे दोस्त।
अगर जीवन मैं खुद को सफ़ल पाना चाहते हो..
तोह समय के साथ भागना पडता हैं ।
यही तोह हैं जिंदगी
जो हुवा उसे भूल जाओ
और हर एक दिन कुछ नया और अछा करने कि सोचो..
तभी जिंदगी मैं आगे बढ़ोगे ..
और अपणा लक्ष हासिल् करोगे ।

-



हम टूटे हुए क़ालिब में एक खूबसूरत तस्वीर हो
जमाना खिलाफ और आप आलम ए तकदीर हो

-


11 MAY AT 23:54

कुछ सालों में बदलती
तस्वीरें बहुत कुछ बदल देती हैं।

-


4 MAY AT 17:54

खुद को हम इतने बुरे लगे,
कि अरसा हो गया तस्वीर लिये।

-