एक वक्त ऐसा भी था
जब तुम तो साथ नहीं थे बेसक
पर अकेले नहीं थे हम,
तुम्हारे एक खयाल में ही सही
पर तुम्हारे थे तो सही हम....-
मुझमें भी एक आशा की किरण बिखर रही थी।
मेरी भी प्रत्याशा थी कि वो इस दिल में निखर जायेंगे।
कभी सोचा न था, कि इस-कदर सब दूर होकर
मेरी आवारगी का सिलसिला बन मुझमें ठहर जायेंगे।
हर राह पे पैगाम आये थे जब चल रहा था अकेला मैं।
कोई आस न थी, कि वे भी मेरे गमों की बेड़ियाँ खटखटायेंगे।
बस फक्र था मुझे, कि कोई मेरे गमों पर मुस्कुराता है।
कभी न सोचा था कि लोग उस मासूम मुस्कुराहट को भी छीन जायेंगे।
रब ने क्या नजारा बनाया है इस जहाँ के हर दर्रे-दर्रे में
जहाँ देखो, हर तरफ खिलखिलाहट की गाथा गायेंगे।
मेरी एक पायल खो गई है कहीं, क्या बतायेगा कोई?
पता न था मुझे कि वे लोग मेरी कली को मुझसे चुरा ले जायेंगे।
मेरे दिल के पन्नों पर पड़े उसके दस्तख़त आज भी हैं।
"क्या वो रो रही होगी" सोचकर मेरे अश़्क भी सहम जायेंगे।
अब क्या गिला होगा मुझे, सबने तो मेरे लिए साज़िश रचे थे।
अब कहाँ है वो, क्या फिर से मेरे बाहों मे सोने आयेंगे।-
क्या मैं हर बार पन्नों पर उतारी जाऊँगी,
बस यूँही लिखी जाउँगी,
क्यूँ इसी तरह मैं पुकारी जाउँगी,
या खुदा तेरी खुदाई अब ऐसे तरसाएगी!!!-
If I could be rich enough to bear
The weight of all the pain you wear
I would gladly give up all my wealth
To bring you happiness and health.
||Full Poem in Caption||-
"In the gallery of time, I have delicately framed our treasured memories within the transparent glass of each passing moment. There, our love stands as an eternal masterpiece with an enchanting fusion of unending emotions."
-
मेरे दिल की अमीरी ऐसी है...
की वो जो भी मांगता...वो उसे मैं दे सकती थी!
मगर अफ़सोस की उसने मांगी थी इक ही चीज़ ऐसी...
की थे मेरे हालात मजबूर ऐसे...के बस वो उसे मैं दे ना सकी...
अब इसका मलाल ज़िंदगी भर रहेगा...!
हाय! ये अमीरी अब किसी काम की न रहीं!-
She surrenders to the wind and the storm,
She holds no sufferings that life brings.
She fears no expression of deep emotions,
She bows before the love and loss.
She is resilient, her moral values her strength.
She is not confined to chaos.
She believes in healing and growing, becoming
She, always meant to be.
THE WILLOW WAYS.-
"Sometimes, I wake up at midnight from my bed and wash my face, not to look fresh finding myself in the mirror of moon but to quench the thirst of my weary tears."
-