QUOTES ON #AYENA

#ayena quotes

Trending | Latest
16 MAY 2018 AT 14:21

कई बार नहीं, एक बार लिखता हूँ,
चेहरा नहीं किरदार लिखता हूँ ।
बड़प्पन का हाथ ही नहीं,
मस्ती और प्यार लिखता हूँ ।
करीब रहो इनके,
साथ में यलगार भी लिखता हूँ ।
थोड़ी फटकार,
थोड़ा सत्कार लिखता हूँ ।
जो भी लिखा,
उसकी भरमार लिखता हूँ ।
अब दोबारा चाहे लिखूँ या ना लिखूँ,
एक बार लिखूँ और 'आईना' लिखूँ ।

-


15 JUL 2020 AT 17:47

Jaana, tumare jaate hi...
Kehne laga mujhse yh aayena,
"Saher,
teri muskan me udasi jhalakti hai"

-


15 OCT 2018 AT 23:51

आप ना केवल मेरी पसंदीदा लेखक, कवयित्री, शायरा हैं, बल्कि आप उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो मेरे पसंदीदा इंसानों में हैं। आप ना केवल एक परफेक्ट माँ, गृहणी, महिला हैं, बल्कि आप एक उम्दा मित्र भी हैं। एक ऐसी मित्र जो कभी माँ बन सम्भालती हैं, कभी बड़ी बहन बन डाँटती हैं, कभी भाई बन साथ लड़ती हैं, कभी छोटी बच्ची बन सताती हैं, तो कभी गुरु बन सिखाती भी हैं। आपका कभी ना साथ छोड़ने वाला जज़्बा, हर मुश्किल में भी साथ खड़े रहना वाला हौंसला, आपकी सादगी, आपका ग्रेस, आपका लिखने का अंदाज़, आपकी उर्दू, आपकी गानों की पसन्द, आपकी अंग्रेज़ी भाषा पर पकड़, आपकी शख्सियत, आपका ज़िंदादिल अंदाज़ यह सब ऐसा मिश्रण है, जो आपको इतना उम्दा और श्रेष्ठ इंसान बनाता है। एक ऐसा इंसान जो पहले favourite writer, फिर buddy और फिर philosopher, guide और support system बन जाता है। हमेशा ऐसी ही रहियेगा। हमेशा ऐसे ही साथ दीजियेगा और मेरा सड़ियल पन सहन करतीं रहियेगा।
खूब लिखते रहें, चमकते रहें और मुझे डाँट-डाँट कर संभालते रहें।

"आपके होने पर, मुझे गर्व है"

बाबाजी हमेशा आप और आपके परिवार पर अपनी कृपा बनाये रखें।

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


23 MAR 2017 AT 21:57

आईने में खुद को एकटक ऐसे निहारते थे वो
जैसे कमी होगी ज़माने में उनमें तो नहीं..

सुना है आईने झूठ नहीं बोलते, पर्दानशीन तो होना ही था।

-


8 AUG 2017 AT 9:46


कुछ पल के ये अरमान,
सारी उम्र साथ चले,
बने कुछ ख्वाब,
तो कुछ आईना बने.....


©Devika parekh


-


29 SEP 2018 AT 7:34

And after all,
What we had are
Now only sad memories,
Those sleepless nights of
Making love on the sink,
On the stair case, on the couch,
On our bed, something
I couldn't forget that 'til now
Still making my heart bleeds,
Those hot scene on the beach
Synchronizing the angry waves,
The passionate afternoon
On the cave while you're
Also exploring my pious cave,
The sultry summer mornin'
In the shower, when you scrub
Me with your tongue and I drenched
You with my sweats,
And the hot sex on the floor
Near the fireplace
One chilling winter evening,
So many things,
And the list is un-ending...
'Til now when I think about it,
It's still affecting my feeling,
And can't resist not to copulate
With myself.

-


1 MAY 2020 AT 15:39

Valo mondo er ayena ache, konta tumi dekhte chao? Manobikota ke sokto koro, bodle jabe moner vabna.

— Ashmita

-


16 MAY 2017 AT 16:07

वो अलग है,
सुबह पहले उठकर तुम्हें उठा देगी,
घर के अंदर ही शुभकामनाएं ले लेगी,
रसोई से ही धन्यवाद भी कह देगी ।

वो अलग है,
और वही हो सकती है,
जो अपने जन्मदिवस पर भी,
सेहत तुम्हारी सुधार सकती है ।

माँ कहते हैं उसको ।
और भार्या भी ।

-


22 MAY 2017 AT 22:44

हर रात मैं शहर की दीवारों पर
अपनी गुमशुदगी के पर्चे लगाता हूँ

हर दिन आईने के सामने बैठकर मैं
शख़्सियत पे अपनी निशां सवालिया लगाता हूँ

-


22 OCT 2020 AT 20:16

कभी खुद ही खुद पर तंज कसे,
आओ आईने के सामने बात करे।

-