QUOTES ON #RESPECTYOURPARENTS

#respectyourparents quotes

Trending | Latest
9 MAY 2020 AT 0:07

इन दो मुस्कुराहटों से आबाद हैं ये ज़िन्दगी जनाब,
जिन्होने हमारी खुशी के लिए हर दर्द हसकर सहा ।

-


28 AUG 2020 AT 13:19

Spend your heart to read the word of parents.

-


13 JUN 2020 AT 23:40

जो औलाद अपने माँ-बाप को बुढ़ापे में घर से निकाल देते हैं, उन्हें बीच सड़क पर मरता हुआ छोड़ देते हैं। ऐसे औलाद अगर बुढ़ापे में अपने माँ-बाप की खिदमत नही कर सकते उन्हें तो शर्म से मर जाना चाहिए। शर्म करो, जिसने तुम्हारे जन्म से लेकर तुम्हें कामयाब बनाने तक तुम्हारा साथ देते हैं, तुम्हारा ख्याल रखते हैं, उन्हें कैसे भूल जाते हो.........

-


14 FEB 2020 AT 5:11

#Parents Worship Day💕

parental love is the only love that is truly selfless..
unconditional &
forgiving..🙏🏻

-


24 JAN 2023 AT 0:35

मां बाप के लिए
उनके बच्चे उनकी पूरी ज़िंदगी

फिर बच्चों के लिए
उनके मां बाप उनकी जिंदगी क्यों नहीं????

-



याद आती है ममता प्यारी!!

याद आ रहे हैं आज मुझे फिर से, बचपन के प्यारे गुजरे पल!
माँ की अविरल बहती ममता, पिता जी का का प्रेम विकल!!
चुभे न कोई कांटा पैरों में, सारा रास्ता उन्होंने साफ किया!
मेरे रास्तों में फूल लगाए, खुद कांटो का दर्द दर्द लिया!!
जानने न दिया कभी दोनों ने, दुःख की घड़ी क्या होती है?
मैं भी पूछ न पाया कभी, आँखें उनकी क्यों रोती हैं?
सारी शरारत बचपन की, झेल गए वो हँस-हँसकर!
माँ की आंचल की छांव में, मुझे तनिक थी कहाँ खबर?
उंगलियों का दे सहारा, सिखाया मुझको रास्ता चलना!
जिनके ममता की आँगन में, सीखा मैंने गिरकर संभलना!!
अभावों में जी-जीकर दोनों ने, मेरे सुख के हर साधन जुटाए!
जीवन काट दी घिसी चप्पलों में, मेरे लिए नए जूते बनवाये!!
जहाँ तक संभव हो सका, मेरी सारी जिंदे पूरी की!
मैं मचलता रहा हरदम, काश! समझता उनकी मजबूरी भी!!
दुःख से तप्त दग्ध हो कर भी, मुझको दीं खुशियाँ सारी!
संघर्ष के पलभर फुर्सत में, याद आती है ममता प्यारी!!

-


10 SEP 2019 AT 13:01

इससे ज्यादा क्या होगी
रिश्तों में धोखाधड़ी,
रात की तन्हाईयों में
मै ने माँ को
बेटे के लिए रोता देखा है!

-


21 JAN 2017 AT 12:56

Do You know the Difference Between a Child and their Parents ?

During your childhood when you were Sick Your Dad & Mom Left behind every single work they were doing just to take care of you !

And When Your Parents were Sick, when You start earning for them and when they need you, You Simply Ignore Them saying “You're big enough you can take care of yourself, I am earning for you should i leave and sit here then who'll earn ? ”

Even They were earning just for you but then they worked double shift just to fulfil those days gap :)

“Just Remember Your Parents have lost many things in their life but they GAINED something beautiful and That's YOU” !

-


18 MAR 2020 AT 16:40

पिता शमा(मोमबत्ती) बनकर
मुझसे कहता है हर अंधेरी रात को


"तू लिख मै पिघलता हूँ।"

-


23 OCT 2020 AT 15:03

माता पिता का मोल नहीं समझ पाया,
खुद का एक छोटा सा परिवार क्या बन गया,
जीवन दाता को ही वृद्धाश्रम छोड़ दिया।

जिन्होंने तुझे इस दुनिया से वाक़िफ़ कराया,
जिसका हाथ थाम कर पहला कदम तू चला,
आज उन हाथों को ही तरसता छोड़ दिया।

उस दिन से तेरा ना कोई रोज़ा क़बूल होगा,
ना ही कोई उपवास मायने रखेगा,जिस दिन
तू अपने मात पिता को वृद्धाश्रम छोड़ आएगा।

जिस दिन उनके आंसू का तू
कारण होगा, समझ लें उस दिन
से ही तेरा पतन शुरू होगा।

-