SURENDRA SINGH 1   (Surendra Singh 4004❣️❣️)
1.4k Followers 0 Following

read more
Joined 28 January 2020


read more
Joined 28 January 2020
25 MAR AT 8:28

उठती है जल्दी, करती है योगा भी,
पढ़ती है कविता और ड्राइंग कभी कभी,
उम्र में छोटी, अकल में है बड़ी,
करती है वो बहुत लिखा पढ़ी
आज का काम वो कल पे न टालती,
सदा ही बड़ों का कहना है मानती,
कभी कभी करती है मस्ती,
कभी बहुत रहती है बिजी,
पर है वो पापा की परी। |2|
अपनी बात मनवाने के लिए
जो मुझसे है हमेशा लड़ी,
मम्मी की डांट से बचाने के लिए
भाई के साथ हमेशा खड़ी
नहीं है उसके जैसा कोई,
वो है मेरी प्यारी भतीजी। |2|
नाम है उसका सृष्टि,
इस होली के अवसर पर
मिले तुम्हें ढेर सारी खुशी,
हैपी होली मेरी भतीजी,
हैपी होली सृष्टि।

-


21 MAR AT 22:25

अब लंबे बाल रखने में कोई रोक टोक नहीं है। लेकिन जब बाल हवाओं से बाते करते हैं तो इन्हें काट कर छोटा करवा देता हूं। अब दाढ़ी मूंछें भी आ गई है लेकिन इनको set करवाने की जगह हम बड़ा ही रखते हैं। जब हमें लगता है कि हम कहीं असभ्य न दिखने लगे तो set करवा लेते हैं। जब हम नए कपड़े लेते हैं तो ये सोच के ही लेते हैं कि बस हमको सभ्य ही दिखना है। हम थोड़ा और खर्चा कर के और भी अच्छे कपड़े ले सकते हैं। लेकिन हम साधारण सभ्य कपड़े ही खरीदते हैं। आज बड़ा फ़ोन तो हाथ में है लेकिन खुद की कोई photo नहीं है ।

-


21 MAR AT 22:23

एक टाइम था जब हमें लंबे बाल रखना पसंद था। स्कूल में लंबे बालों पर रोक टोक थी। तब हम सोचा करते थे जब बड़े हो जाएंगे तो बालों को लंबा रखेंगे। हम बहुत excited थे कि जब हमारी दाढ़ी मूछे आएंगी और हम स्टाइलिश कटिंग करा के बहुत हैंडसम लगेंगे। हमारे पास कीपैड मोबाइल था तो हम बड़े फोन की तमन्ना किया करते थे। सोचा करते थे जब पैसे कमाने लग जाएंगे तो बड़ा फोन खरीद के खूब सारे फोटो क्लिक करेंगे। लेकिन ये सब बीते समय की बात थी। आज काफी कुछ बदल सा गया था। दोस्त अभी वही है जो उस समय हुआ करते थे लेकिन अब हमारी मुलाकात नहीं होती। पहले attractive दिखना चाहते थे l लेकिन अब attractive दिखने का कोई शौक नहीं है। पहले चेहरे को धूप से काला होने से बचाया करते थे और अब सांवले होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले दिन में बहुत बार आईना देखा करते थे अब आईना तो केवल इसलिए देखते हैं जिससे बालों में कंघा कर सकें।

-


8 MAR AT 23:16

*Happy women's day*

If she sees you,
It means she has recognized your personality,
It doesn't mean that you can start staring her continuosly.

If she talks to you,
It means by your positive behaviour she is impressed,
It doesn't mean that you may talk to her nonsense.

If she passes smile,
It means that other people also may happy with you,
It doesn't mean that she is interested in you.

If she touches you,
It means that you both can share your happiness and sorrow together,
It doesn't mean that you can also touch her without her permission.

If she rejects your proposal
And you accept it,
Then may be you deserve better,
But if you don't accept it
And do something wrong,
(Like acid attack or rape etc)
Then definitely she deserves better.

If she says thanks
With smile when you told her 'beautiful',
It means that she doesn't want to ignore you,
It doesn't mean to talking anything what like you.

-


8 MAR AT 20:24

Ghost in real life

There is no such thing as a ghost
But can you go in the dark alone?
Your answer may be off course
But some people who have answer no.
Most of the girls refuse to go.
Do such girls believe in ghosts?
Or are they coward and not bold?
May be in dark path, something is wrong.
Perhaps may be some boys who rob
Be in gangs and look like ghosts
So no one can face them alone
Some rape women and some rob
Few ignorant people blame on ghost
Such elements "human beings" can't be called
They don't know humanity because
They are really no less than a ghost
Died children of Pak are human beings because
Are they not monsters who attack in school?
We should be made every effort
In real life, To eliminate such ghosts.

-


8 MAR AT 20:21

Ghost in real life

We are all educated people and believe that there is no such thing as a ghost.
But can you go alone in the dark?
Your answer may be yes, but there will be some people who have no answer.
It is also possible that most of the girls refuse to go in the dark.
Why exactly?
Do girls believe that ghosts exist?
Are they scary?
The answer is no.
In fact there may be some naughty boys on those dark paths who rob other people and rape women.
They are in gangs, so no one can face them alone.
Maybe that's why someone is afraid of the dark and the infamous ghost is being done.
In fact, such elements cannot be called human beings because they do not know humanity.
He is really no less than a monster.
Were there no monsters who attacked school children in Pakistan?
Monsters are the ones who carry out incidents like rape, acid attack.
Every effort should be made to eliminate such ghost in real life.

-


8 MAR AT 0:05

आदि भी शिव हैं अंत भी शिव हैं
शून्य भी शिव हैं अनंत भी शिव हैं
सृष्टि भी शिव हैं शक्ति भी शिव हैं
सत्य भी शिव हैं ज्ञान भी शिव हैं
साकार भी शिव हैं निराकार भी शिव हैं
काल भी शिव हैं महाकाल भी शिव हैं
सूक्ष्म भी शिव हैं स्थूल भी शिव हैं
कण भी शिव हैं ब्रह्माण्ड भी शिव हैं
विश्व भी शिव हैं विश्वनाथ भी शिव हैं
रक्षक भी शिव हैं संहारक भी शिव हैं
निर्माण भी शिव हैं विनाश भी शिव हैं
शुभम भी शिव है अशुभम भी
आकाश भी शिव हैं पाताल भी शिव हैं
जीवन भी शिव हैं मृत्यु भी शिव हैं
देवों के देव महादेव शिव हैं
वो अघोरी भी है चंद्रशेखर भी
वो भस्मधारी भी हैं गंगाधर भी
वो सर्पधारी भी है मृगचर्म भी
वो सोमनाथ भी है रामेश्वरम भी
वो राम भी हैं और कृष्ण भी
शिव ही शिव हैं
कण कण में शिव है
ॐ नमः शिवाय

-


7 MAR AT 23:17

तुम्हारी अच्छाइयों का सफेद रंग जरा
और बुराइयों का काला रंग थोड़ा
तेरी यादों के नीर में मिलाते हैं
चल तेरी तस्वीर बनाते हैं।

यादों में तो सब दूंधला सा दिखता है
रंग भला कहां दिखता है।
इन्हीं दूंधली यादों को आ
कागज पर उतारते हैं
चल तेरी तस्वीर बनाते हैं ।

इसमें सफेद और काला
है दोनों रंग समाया
इसलिए लोग खूबी और खामी निकालते हैं
चल तेरी तस्वीर बनाते हैं।

-


7 MAR AT 22:19

इस प्रकार के कुछ शब्द उपयोग करना बन्द कर दीजिए।

1. सच्चा मित्र (True friend)

'मित्रता' सच्ची ही होती है; जो झूठी होती है वो मित्रता ही नहीं होती। सही शब्द केवल 'मित्रता' या 'मित्र' ही है।

2. True and unconditional love

प्रेम सच्चा और बेशर्त ही होता है। जहां अविश्वास और शर्त या कोई बंधन हो वहां प्रेम होता ही नहीं है। इसलिए सही शब्द केवल love (प्रेम) ही है।

3. मर्दानी

स्त्री को पुरुष के समान साहसी प्रदर्शित करने के लिए स्त्री को 'मर्दानी' कहा जाता है जो शब्द 'मर्द' से उत्पन्न हुआ है। इससे स्त्री जाति का और भी अपमान होता है और पुरूष साहसी प्रदर्शित होता है।
सही शब्द है - वीरांगना, जो स्त्री जाति के लिए ही प्रयुक्त होता है।

-


27 SEP 2023 AT 11:37

World Tourism Day

Rajasthan is the main attraction of world tourism. Its folk song "Padharo Mhare Desh" invites and welcomes people to visit its state which was sung by Allah Jilai Bai.

-


Fetching SURENDRA SINGH 1 Quotes