Sunita   (✍️Sunita)
2.3k Followers · 2.2k Following

Joined 21 April 2020


Joined 21 April 2020
1 MAY AT 21:00

सफर जिन्दगी के अधूरे ना हो
तो जिन्दगी सुकून नही देती
अधूरा सफर ही जीना सिखाता है ....

-


19 APR AT 22:23

ख्वाबों की पोटली को
रास्तों में बिखेरकर आये है
कुछ खास लोगों से
मुँह फैरकर आये है
मुमकिन नही खुद के ख़्वाबों
को अपने ही मन से मिटाना
कुछ खास रहा होगा
तभी सबकों बिखेर कर आये है ...

-


19 APR AT 10:44

किरदार से मुनासिफ नही लौट आना
नदी की धारा अपनी राह नही बदलती ....

-


18 APR AT 22:05

हाँ आई थी कुछ याद... मुस्कुराने की
बाहर देखा तो बारिश भी मुस्कुराहट की तरह बिखर रही थी .....

-


18 APR AT 21:51

तेरी दोस्ती की कद्र की जाए तो बेमिसाल रही
बस उसी के सहारे कुछ पल मुस्कुरा लेते है ....

-


17 APR AT 21:38

लौटकर नही आते, जाने वाले
राह को ना पता...
ना मंजिल को खबर,
सिर्फ रह जाती है याद
रह जाता है अधूरा सफर ..

-


16 APR AT 11:13

कर्मो का हिसाब लगाते - लगाते
कभी अपने हिस्से के हिसाब भी लगाना
जिन्दगी के लिए सिर्फ एक का गलत या
एक का सही होना मुनासिफ तो नहीं...

-


15 APR AT 22:10

मिट्टी की सोंधी सी खुशबू से
हाथों पर जल के कुछ छीटो से
मन की दीवारों पर रेत से घर बनाते है
कुछ चले गये थे घर से,मन की दिवारे लेंकर
अब लौटकर फिर से खुशनुमा बागान बनाते है
क्या रखा है शीशमहल में ?
अब फिर से रेंत का घर बनाते है
जिसमे अपनेपन का लेंप किया हो
जिसके आंगन की दीवारों को
समता और ममता से सजाते है

-


14 APR AT 20:54

साथ छूट जाता है
यादों का , कुछ अनकही
अनसुनी बातो का
साथ छूट जाता है वादों का
मुलाकातों का
दिन लोंटकर नही आते
क्यूंकि साथ छूट जाता है
अन्तर्मन के बेहिसाब ख्वाबों का ...

-


13 APR AT 13:05

उस चांद को देखो जिसने देखी है रुहानीयत
इंसानो की , फिर से जरूरत कहाँ है ....

-


Fetching Sunita Quotes