Sonu singh   (सोनु)
6.0k Followers · 5.4k Following

sonusingh.tml@gmail.com
Joined 11 June 2019


sonusingh.tml@gmail.com
Joined 11 June 2019
4 MAY AT 13:35

“तुम्हारे झुमके„

बड़े ही खुशनसीब हैं,तुम्हारे ये झुमके,
बड़ा ही इठलाते हैं,तुम्हारे गालों को चूम के।

इसलिए बावले से हो गए हम,देख कर तुम्हारे ये झुमके,
मन्नत मांग रहे हैं अब तो हम,मंदिर मंदिर घुम के।

काश बन जाते हम,तुम्हारे कानों के झुमके,
फिर इठलाते रहते हम भी हमेशा,तुम्हारी गालों को चूम के।

फिर तो धन्य हो जाते हम,संग तुम्हारे घुम के,
मस्त मगन रहते हम,तुम्हारी गोरी गालों को चूम के।

फिर क्या गर्मी, क्या सर्दी गाते रहते एक ही गीत,
आया सावन झुम के,आया सावन झुम के॥

-


18 APR AT 8:41

नहीं रहा अब मुझे किसी बारिश का इंतजार।
कर लिया मैंने बंजर में जीने का इंतजाम॥

-


31 MAR AT 12:08

बेशक मैं शराब नहीं पीता ऐ खुदा।
मगर माफ करना, गुस्ताखी मेरी।
मेरे दिल में तुम्हारी कोई जगह नहीं।
क्योंकी मैंने उसके सिवा,
इस दिल में किसी और को रखा ही नहीं॥

-


25 MAR AT 0:35

लिख लेता हूं इसलिए मैं उन्हें,
ताकि वो मेरे अंदर महफूज मिले।
गर मैं मर भी जाऊं तो,
मेरे ज़ेहन में उनकी तस्वीर साबुत मिले॥

-


24 MAR AT 15:38

तमन्ना थी हमे जिनके संग खेलने की होली।
वो मोहतरमा किसी और के संग हो ली॥

-


15 MAR AT 1:11

लगता है,
आज हमें नींद नहीं आएगी।
कमबख़्त उनकी यादें,
हमारी जान ले जाएगी॥

-


15 MAR AT 0:53

इक गलत हमसफ़र की चाह ने।
भटका दिया हमें सारी उम्र राह में॥

-


15 MAR AT 0:32

गर हो ना मुहब्बत तो जिंदगी बेकार।
कमबख़्त हो गईं तो आप ही बेकार॥

-


10 MAR AT 23:51

“सांस थमने से पहले„

हो सके तो, मिलने आ जाना, सांस थमने से पहले।
तुम्हारा इंतज़ार रहेगा मुझे, जान निकलने से पहले॥

हो सके तो, मिलने आ जाना, सांस थमने से पहले।
ज़ेहन में ख्याल रहेगा, आंखों की रोशनी ढलने से पहले॥

हो सके तो, मिलने आ जाना, सांस थमने से पहले।
दिल बेकरार रहेगा, श्मशान में जलने पहले॥

हो सके तो, मिलने आ जाना, सांस थमने से पहले।
मन में मेरे सवाल रहेगा, आग में पिघलने से पहले॥

हो सके तो, मिलने आ जाना, सांस थमने से पहले।
रगों में इश्क़ का उबाल रहेगा, राख में बदलने से पहले॥

हो सके तो, मिलने आ जाना, सांस थमने से पहले।
हो सके तो, मिलने आ जाना, सांस थमने से पहले॥

-


5 MAR AT 22:32

नादान ही तो था,कल तक मैं।
वो तो जिम्मेदारियों के बोझ ने,
संजीदा कर दिया मुझे॥

-


Fetching Sonu singh Quotes