Sonam Agrawal  
35 Followers · 25 Following

Joined 7 July 2020


Joined 7 July 2020
19 MAR AT 22:53

सहजता ही जीवन की सबसे बड़ी कुंजी है।

-


19 MAR AT 22:50

कोई मोल नहीं उन रिश्तों का,
जिनमें शब्द कम, समझ ज्यादा हो ❤️❤️😇

-


8 OCT 2023 AT 19:13

कोई बात बड़ी नहीं होती
जबतक आपका मन उसे बड़ा न बनने दें,

जहां चाह होगी,
वहां कोई तूफान अडिग नहीं हो सकता;

जहां भय हो खोने का
वहां रिश्तों की नींव अटूट नहीं होती।।

सच्चे रिश्तों की डोर
कभी भी किसी बात से टूटा नहीं करती।।


-


8 OCT 2023 AT 19:04

अक्सर हम कुछ बातों को

कहने से डरते हैं,

कहीं हम कुछ खो न‌ दें

के डर से,

पर जहां आपसी समझ हो

किसी बात का फर्क नहीं पड़ता।।

-


8 OCT 2023 AT 19:02

जहां समझ हो

वहां कोई भी बात बुरी नहीं लगती,

और जहां अविश्वास हो

वहां हर बात कहने में संकोच होता है ।।

-


6 OCT 2023 AT 21:55

वक्त की अजीब कहानी है
लगता तो अपना सा है, पर होता पराया है
कब किस घड़ी; किस ओर करवट लेले;
कौन‌‌ जानता है;
वक्त को वक्त पर छोड़ना
है कुछ अल्हड़ सी बातें;
जीवन के रंगों को
हर पल, हर रोज
जी लेना‌ ही समझदारी है
क्या पता,
कल हो न हो
न हम, न‌‌ तुम ... ✍️✍️

-


30 SEP 2023 AT 17:25

कोशिशें अगर अंतिम क्षण तक न की जाए, तो उस रास्ते पर चलने का वजूद धूमिल सा हो जाता है......

-


9 SEP 2023 AT 21:56

गौरवमयी दिन है आज आया
G20 की अध्यक्षता का
भारत ने,
सौभाग्य है पाया ।।
एक ही पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य
जैसे सम्मिट की थीम के साथ
आज भारत ने;
वसुधैव कुटुंबकम् की
नींव को मजबूती से सुदृढ़ता प्रदान कर,
हर जन की संस्कृति को तरोताजा है कराया।
सभी देशों ने G20 के सम्मिट में सम्मिलित होकर
हमें गौरवमयी महसूस है ऐसा कराया
एकता में ही है शक्ति,
एकता में है ही सभी देशों का विकास
ऐसी भावनाओं संग
सबकी सहमति से
इस सम्मिट का सफल संचालन है हुआ;
ऐसा सौभाग्य है हमने जो पाया
जिससे गौरान्वित हुआ है "भारत" हमारा !!!

-


5 SEP 2023 AT 22:44

कहने को शब्द नहीं,
आपके उपकारों का,
मेरे अंधकारमय जीवन को
आपने अपने ज्ञानमय ज्योति से उजियारित किया
चुका नहीं सकती ये कर्ज कभी
आपकी दी गई इतनी अच्छी शिक्षाओं का;
बस एक शिष्या की तरफ से
दिल से दुआ है
आप हमेशा खुश रहिए और
पत्थर भी सोने में बदल जाए
जिसकी भी आपको चाह हो...

-


5 SEP 2023 AT 22:40

मेरी कलम भी आज नतमस्तक है,
उन सभी गुरूओं के लिए
जिन्होंने मुझे, मेरे इस जीवन में
कुछ न कुछ सिखाया,
गुरु का रूप भिन्न, मगर
गुरु का कर्म एक,
मां जीवन की पहली शिक्षिका
तो अन्य; जीवन के चक्र में मिले मोती
शब्दों से जिनके समर्पण को
संजोया न जा सके;
गुरु की महिमा है इतनी अनंत;
अपने ज्ञान के ज्योतिपुंज से
जो करते, औरो के जीवन को प्रकाशित
जिनके अद्भुत अनुभवों से
आती, जीवन की तरंगों में ठहरता
गुरु का स्वरूप कुछ भी हो
पर
हर एक गुरु की है
जीवन में महत्ता ।।

-


Fetching Sonam Agrawal Quotes