Siwangi Kushwaha  
9 Followers · 2 Following

Joined 10 February 2020


Joined 10 February 2020
25 APR AT 22:06

कहते हैं कि मनुष्य खाली हाथ आता है और खाली हाथ जाता है। परंतु सत्य तो ये है कि हर कोई अपने पूर्व जन्म के कर्मों का फल ले कर आता है जिसके अनुसर वो सुख या दुख प्राप्त कर अपने पाप एवं पुण्य को भोगता है जिसको वो अपने पूर्व जन्म में नहीं भोग/पा सका था।

-


14 APR AT 13:50

जिस प्रकार अंधेरे को मिटाने के लिए एक जलता हुआ दिया भी पर्याप्त होता है, ठीक उसी प्रकार जीवन से दुःख, निराशा को मिटाने के लिए एक सकारात्मक विचार भी पर्याप्त होता है ।

-


3 APR AT 0:36

If we r truly determined to get what we want in our life & failures are coming in our path again & again,

Then let's not worry about it & be positive.

Kyonki aaj nhi toh, kal nhi toh parso, parso nhi toh uske agle kal yaa parso, but that day will definitely come when we will achieve our dreams & all that we want in our life.

-


16 MAR AT 23:09

जाने कहाँ अब खो गया बचपन,
आयु के इस पड़ाव पर।
अब तो जैसा खो ही गया है, वो अल्हड़पन,
वो चंचलता, वो मासूमियत और भोलापन।
जो कंधे थे कल तक बिल्कुल हल्के,
अब जीवन का भार उठते हैं।
अर्जित कर आज का अनुभव और ज्ञान,
अपना नया कल बनाते हैं।
पीछे जो देखा पलट कर, आज बहुत बदला पाया,
था जो कल वो आज नहीं अपने पास,
जो आज है वो कल ना था अपना पास,
इसको भली भांति समझा और जाना है ।

-


13 MAR AT 23:40

Soch haal parinaam ka,
Man ho jata hai vichlit aur pareshan.
Dhyan ko karte hain kendrit karm par,
Parantu soch kar ki kya hoga parinaam.
Chali jati hai man ki shanti,
Duba deti hai bechaini k bhanvar mein.
Par sach hi hai ki parinaam ki kar chinta,
Aakhir milna hi kya hai ??
Parinaam jo milna rahega wahi milna hai.
Baaki logon ka kya hai ??
Logon ka toh kaam hai kehna.

-


11 MAR AT 21:35

दूल्हा बन रहे हैं कृष्ण कन्हैया, दुल्हन बन रही हैं राधा रानी ।
एक है गोकुल का राजा, दूजी बरसाने की महारानी ।। पूनम को चाँद लगे श्याम, तारे लागे गोकुल के ग्वाल बाल बन बाराती ।
नव वधू रूप में शोभे राधे, हैं आव भगत को तैयार, बरसाने के घराती ।।
गूंज रहे हैं चारों शुभ विवाह के मंगल ध्वनि और गीत।
बरस रहा है आज सारे ब्रज में आनंद उमंग और प्रीत ।।

-


24 JAN 2022 AT 0:09

खो जाती हूं तुम्हारे रूपामृत सागर में कुछ ऐसे कि,
दर्शनों की लहरें कब, किस ओर बहा ले चले,
कहां से की थी प्रारंभ स्मरण नहीं रहता ।
बस जब जहां जिस मनोहर रूप के दर्शन होते हैं,
उस रूप को सदा के लिए फोन में उतार ली ।
होते रहे दर्शन तुम्हारे उस मनोहर रूप के सदा,
साक्षात आकर ना सही अभी तो ऐसे ही सही ,
बस करके दर्शन तुम्हारे फोन में अपने,
करती हूं याद तुम्हें, और देखती हूं तुम्हारे रूप को ।

-


11 JAN 2022 AT 16:27

There was a time when we used to borrow copy from our friends & classmates for taking notes if we were absent & now if we can't attend our classes for any reason then we say to our friends & classmates to Whatsapp the notes. What a change isnt it ??

-


5 JAN 2022 AT 23:14

It is not necessary that we have to react always on negative situations because at that time no one is gonna listen to us. React only when the situation is going to be out of control or someone asks us for interrupting in between. Till then be silent.

-


5 JAN 2022 AT 22:59

One of the biggest mistakes i made in my life is to react panicly, emotionally & sometimes being rude & angry & losing my patience oftenly while facing difficult situations of life. But i got nothing by reacting over them except hurting myself emotionally & making myself emotionally a weak person & always reacting on them & not letting things go in their way whether right or wrong.

-


Fetching Siwangi Kushwaha Quotes