Shreeraj Menon   (Raj)
2.4k Followers · 10.0k Following

read more
Joined 7 November 2020


read more
Joined 7 November 2020
12 HOURS AGO

गा रहा हूँ मोहब्बत में तेरे कुछ अनसुने गीत यारा
पर क्या पता मुझको कब मिल जाए वो मित प्यारा

तन्हा हूँ राह-ए-इश्क़ में
और चलता रहा अकेला
न जाने कहाँ है मंज़िल
और कहाँ बनेगा बसेरा

महफ़िल सजा है वहाँ पर
जहाँ है उल्फ़त का मेला
अपनी तकदीर भी है ऐसा
जहाँ पर न रात है न सवेरा

-


6 MAY AT 20:09

जब क़त्ल-ए-दिल बेनक़ाब हुआ यारा
महफ़िल-ए-मोहब्बत ख़्वाब हुआ यारा

अब तो चराग लेकर ढूंढ रहा हूँ मैं उसे
जिसकी इश्क़ में दिल बेताब हुआ यारा

-


6 MAY AT 19:02

वक़्त वक़्त की बात है
दिन ढले तो सिर्फ़ रात है
जब तक सनम तेरा साथ है
यहाँ बस इश्क़ की सौगात है

नफ़रत की आंधी से अपघात है
मोहब्बत के बिना न मुलाक़ात है
बस दो बून्द उल्फ़त की लगात है
फ़िर देखो बस प्रेम की बरसात है

जहाँ चाँद सितारों की बरात है
बस वही पर तो हम तैनात है
जहाँ पर हरयाली की बिसात है
और मोहब्बत की शुरुआत है

-


5 MAY AT 8:49

प्रेम का प्रतिक

इंतज़ार कर तुमने मुझे बहूत तड़पाया है
इस क़दर न आना मुझको भी रुलाया है

ज़िंदा हूँ पर तन्हाई का आलम है यारा
तेरी ये इश्क़ ने भी हमें बहूत सिखाया है

पता नहीं फ़िरसे मुलाक़ात होंगी की नहीं
जब चाहा ये तेरी याद ने बहूत सताया है

देखो कितने नसीब वाली थी वो मुमताज़
जिसके लिए शाहजहाँ ने ताज़ बनाया है

-


4 MAY AT 6:37

देर रात उस घने अंधेरों में
जब था कोई मेरी बाहों में
इक चाँद सा टुकड़ा दिखा सायों में
और गायब हुआ जैसे था ख़्वाबों में

वहाँ तेज सी एक आंधी चली
और देखा दूर जहाँ वो है खड़ी
एक दुंद सा फ़ैला फ़िर गायब हुई
और आवाज़ आया पायल की

आहट हुआ उन सूखे पत्तों में
और निशान था उसके पैरों की
जब समझा बात मैं दौड़ निकले
और भय हुआ उन विरानो की

-


3 MAY AT 18:54

महफ़िल-ए-इश्क़ में जब तुम गएगा
ये खुशियों का तरंग खूब रंग लाएगा

जब भी मोहब्बत में यूँ गुनगुनाएगा
जिसको आना है वो चला आएगा

उल्फ़त का बादशाह वो कहलाएगा
और पूरी कहानी फ़िर से दौराएगा

सन्देश मोहब्बत का बस फैलाएगा
हर रोज़ इक नया गुल खिलवाएगा

जान लो तुम जो बोएगा वही पाएगा
सुन लेना बात को तो जिया जाएगा

-


2 MAY AT 21:04

Remember when a promise is made
It's sure that it breaks thousand times
And when nothing is on the shade
Be sure that people are singing rhymes

And if something is going on somewhere
Be sure that there is going to be a big change
And if you find there is nothing people share
It's sure that you are all the time out of range

-


2 MAY AT 20:25

इश्क़ की गली में यारा न रात है न सवेरा
वहाँ पर तो मानो मेरा ना घर है ना बसेरा

भटकता रहा ढूंढ़कर उल्फ़त का सहारा
जब से देखा तुम्हें दिल खुशी का है मारा

तेरी चाहत ने भी यूँही छेड़ा है राग सारा
मोहब्बत है वो रिश्ते में बंध जाए हमारा

इस इश्क़ को मेरे न मज़ाक समझो यारा
दिल्लगी नहीं किया बस तुम प्रेम हो मेरा

नाजुक सा दिल है तुम देख लो तो ज़रा
यूँ टूटकर मायूसी में न रह जाए दोबारा

-


2 MAY AT 10:13

तेरे मिलन की ख़्वाब में रहता गया मैं
तुम नहीं आए फ़िर भी चलता गया मैं

ख़्वाबों के नाव में भी भरा रंग हज़ार है
तेरी चाहतों के रंग में यूँ भीगता गया मैं

न जाने उल्फ़त की और कितने रंग है
उस महफ़िल में तुझे ही ढूंढ़ता गया मैं

जब शाम ढला खुद को तन्हा पाया मैं
तन्हाई का आलम भी यूँ सहता गया मैं

गुज़ारा सारा वक़्त भी इंतज़ार में राजू
बस वक़्त के चलते यूँही ढलता गया मैं

-


1 MAY AT 18:37

चाहत था पाने की उस ख़ुल्द को यारा तेरी बाहों में
पर तक़दीर कहाँ इतना कि खो जाऊँ उन आदाओं में

फ़िर भी तड़पता था ये दिल मेरा तेरे ही मोहब्बत में
पर क्या करूँ ए रब मिट गया हूँ मैं उन्ही फ़िज़ाओं में

-


Fetching Shreeraj Menon Quotes