sheenam parveen   (Sheenam parveen)
1.5k Followers · 39 Following

Follow me on Instagram
Khayal-e-sheenam
Joined 3 April 2019


Follow me on Instagram
Khayal-e-sheenam
Joined 3 April 2019
17 HOURS AGO

मेरी चश्म-ए-तर होना वाजिब है इश्क़ में,
अब शीशा-ए-ख़्वाब चुभ रहें है आँखों में।

-


10 JUL AT 21:40

दिल में रहने वाले कब कहाॅं और कैसे दिल तोड़ देते हैं
कर के वादे ता-उम्र साथ देने के फिर हाथ छोड़ देते हैं।

-


9 JUL AT 20:24

मोहब्बत के सफ़र में अक्सर तन्हा होते ही,
दर्द अश्क यादों का क़ाफ़िला साथ होता है।

-


3 JUL AT 23:03

सर्द मौसम की उदासी दूर हो जाएगी,
तुम बाहों में लो तीरगी नूर हो जाएगी।

-


30 JUN AT 22:00

अगर मुम्किन नहीं होता तो हम तो हार गए होते,
तेरी इस बेवफाई के हाथों ख़ुद को मार गए होते।

-


27 JUN AT 23:15

ख़्यालों के मोती

-


22 JUN AT 23:02

दीदार-ए-चांद की ख़ातिर हम शब से मोहब्बत कर बैठे,
उसकी ख़ुशबू से महकते हैं जाने कैसी सोहबत कर बैठे।

-


20 JUN AT 22:32

दिन भर की सारी थकन तेरे कांधे सर रख उतारना चाहती हूं
क्या इजाज़त है मुझे तेरे सीने से लग कर बिखरना चाहती हूं!

-


15 JUN AT 22:50

वो पास नहीं उसका एहसास है बस
वो मेरा कोई नहीं मगर खास है बस

-


3 JUN AT 23:18

चाॅंद से आरज़ू है ज़मीन से देखने का हक़ तो दे,
शौक़ से उसके माथे सजे मुझे कुछ चमक तो दे।

-


Fetching sheenam parveen Quotes