Sangeeta Sahay   (अनुभूति ✍️)
547 Followers · 155 Following

read more
Joined 6 May 2018


read more
Joined 6 May 2018
4 JAN AT 10:26

कि तुझसे रूठ जाए
बस तल्खी से थोड़ा परहेज है
मजाल है कि कोई मुझे रुलाए

-


4 JAN AT 10:24

नजरों से पूछिए
लब तो आशिकी के गुलाम थे
अदाएं चुप खड़ी थी
हम तो इश्क के कद्रदान थे

-


1 APR 2023 AT 11:37

बताना क्यूँ है
चाहत बरकरार है
जताना क्यूँ है

धड़कन धड़कती है
इल्जाम दिल पर लगाना क्यूँ है
बोलने की कला के बेताज बादशाह है वह

मौन धारण कर उन्हें हराना क्यूँ है।

-


1 APR 2023 AT 11:31

संतुलन की डगमग को
खेलते है खेल हम ऊबड़खाबड़ रास्तों पर
दलदल से भय खाते है चिकनी सड़कों पर
कदम आजमाते हैं हम

फिसलन हमें संभलने का गुर सिखाता है

-


1 APR 2023 AT 11:28

सफर में हूँ मैं
जिंदगी की डोर को पकड़ी रही
जिंदगी के अंतिम छोर से डरती रही

ज्ञात है मुझे सफर मंजिल का राही है।

-


1 APR 2023 AT 11:24

मुझे मुझ जैसा करो
तुम अपनी रहने दो न
मेरी कथानक तुम बनो

कुछ न करो बेशक मुझमें रहो

-


1 APR 2023 AT 11:19

किस्मत नहीं रूठा करती
घूरती नजरों से हमने
उम्मीदें चुरायी हैं

-


26 OCT 2022 AT 19:51

एक बच्ची जिंदा है
जब जब मेरी उम्र मुझे डराती है
मन के झरोखे से नन्हीं परी
समय को अंगूठा दिखाती है

-


26 OCT 2022 AT 19:48

शुक्रगुजार होती हूँ उन दिनों का
जिसने मुझे राह दिखाया
तिमिर से लड़ने का

-


26 OCT 2022 AT 19:44

बस झल्ली ही हूँ
अनगढ़ होना बेहद भाता है
अलहदा इंसां भीड़ में भी नजर आता है

-


Fetching Sangeeta Sahay Quotes