Runa Pathak Uppal   (रूना लखनवी)
22 Followers · 18 Following

विचित्र weird
Joined 8 June 2020


विचित्र weird
Joined 8 June 2020
12 APR AT 10:32

A tearful eye in disguise

Behind a smile, a tear may hide, which is already dried
and a heart that's hurting, deep inside.
Though laughter rings, a lonely call,
Unseen burdens, one may bear all.

We judge by glimpses, never the whole,
The sunlit surface, not the hidden soul.
At a first glance, it is so quick to decide
For what appears, may be a tearful eye in disguise.

They cry over a minor bump or a small cut
Here's a fact, quite overlooked, I see, but...
You have a mom, a calming cushion with a warm hug, soothing & tight..
A dad, a rock, with unwavering might,
Their voice, a cure to all pains, is that not quite right?
They are the ones who make all your burdens light and light
- Runa Lakhnavi

-


31 DEC 2021 AT 22:22

चलो एक नई शुरुआत करते हैं
कुछ पल बैठके इतमीनान से बात करते हैं
भूली बिसरी यादों से मुलाकात करते हैं
और इस नए साल का स्वागत साथ करते हैं

-


19 NOV 2021 AT 20:33

अच्छाई तुम्हारी पहचान

मुस्कुराकर, न जाने कितने जंग जीते हैं
तो क्या हुआ, अगर एक बार हार भी गए तो!
तुम फूल की तरह हमेशा महकना
किसी की बात से कभी न बहकना!

काँटों से भरा रास्ता तो पार कर लिया
और जिस सादगी से तुम ये जीवन जी रहे !
हमेशा सभी के दिलों में धड़कना
गलत रास्तों में कभी न भटकना!

लक्ष्य जब न दिखे, कुहासा हो हर जगह
तुम ध्यान में उस ईश को रखना और
हर दिन तुम खुद निखरना
किसी भी आंधी से न बिखरना!

तुम्हारी अच्छाई ही तो तुम्हारी पहचान है
तो क्या हुआ, अगर किसी को दिखता नहीं!
गिरते हुए को सहारा दे, तुम भी संभलना
और अपने आपको, कभी न बदलना!

-


17 OCT 2021 AT 23:18

मैंने देखा है

कभी हरे भरे थे जो
उन शाखों के पत्तो को सूखते हुए देखा है।

कच्ची नींद में आए
उन अधूरे सपनों को टूटते हुए देखा हैl

कुछ शीशों के टुकड़े बटोरते हुए
जीवन की कश्मकश से जूझते हुए देखा है।

कितनी अनकही बातों से
सवालों के जवाब बूझते हुए देखा है।

उस छूटे दामन को
दिल की वीरानियों में ढूढ़ते हुए देखा है।

जब साथ निभाने का वक्त था तब
उन रिश्ते नातों को रूठते हुए देखा है।

उन चहकती, चमकीली आँखों को
अपनी पलके मूंदते हुए देखा है।

-


7 SEP 2021 AT 19:04

दर्द से रिश्ता मेरा, बेहद अज़ीज़ है;
अब तो पता ही नहीं चलता कि कौन हक़ीम और कौन मरीज़ है!

-


30 AUG 2021 AT 20:51

क्षण भर में वह करता चमत्कार,
है उसके मनमोहक रूप कई हज़ार!
उसे न आए रूठना और मनाना,
कुछ ऐसा है मेरा कान्हा!

मृदुल वाणी, भोली सूरत,
है एक सीधेपन की मूरत!
उसे न आता कोई बहाना,
कुछ ऐसा है मेरा कान्हा!

न आती कोई दुनियादारी,
जाने सच्चाई व ईमानदारी!
और बस जाने प्यार कमाना,
कुछ ऐसा है मेरा कान्हा!

-


13 JUL 2021 AT 23:04

कुछ ऐसा रिश्ता बना लिया,
यूँ देखते ही देखते अपना लिया!
पता नहीं ये कैसा अटूट नाता है
क्या बोलूँ दोस्तों लखनऊ बहुत याद आता है!

-


4 JUL 2021 AT 18:04

परिचय
दो दशक पहले एक अंश सा छूट गया था,
और न जाने दिल का, एक कोना टूट गया था!

'आप' से 'तू' की दुनियाँ, बहुत अजीब लगी थी,
बस कुछ तस्वीरें ही थीं जो क़रीब लगी थी!

न जाने क्यों ज़िन्दगी में, लखनऊ की ही कमी थी,
इसलिए हमेशा मुस्कुराने की ख़ातिर मैं 'रूना लखनवी' बनी थी!

-


7 JUN 2021 AT 19:31

तुम्हारी ओट में छुप जाने का मन करे,
ये दुनियाँ बड़ी निर्दयी है माँ!

तुम्हारे आँचल में सोने का मन करे,
वो चैन की नींद अब नहीं है माँ!

-


20 MAY 2021 AT 17:08

आपसी मतभेद छोड़
अभी साथ निभाने का समय है दोस्तों!
अरे तर्क वितर्क में क्या रखा
अभी कोरोना से लड़ाई का समय है दोस्तों!
सारे गिले शिकवें मिटा
अब एक दूसरे को, मुस्कुरा के अपनाने का समय है दोस्तों!
सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर,
मदद का हाथ साझा करने का समय है दोस्तों!
कोरोना से इस महायुध्द में
अपनी अच्छाइयों से सबका दिल जीत जाने का समय है दोस्तों!
बहुत भाग दौड़ कर ली
अब रोग प्रतिरोधक शक्ति और हिम्मत बढ़ाने का समय दोस्तों!
आशावादी दृष्टिकोण, योग और अनुशासन से
इस महामारी को हराने के समय है दोस्तों!
इस आपत्ति की घड़ी में कितने जीवन चले गए
इस घड़ी, एक दूसरे का सहयोग करने का समय है दोस्तों!
क्या पता कितना जीवन बचा है
अब सिर्फ इंसानियत का धर्म पालन करने का समय है दोस्तों!

-


Fetching Runa Pathak Uppal Quotes