Renu Singh   (Renu singh sid)
179 Followers · 48 Following

✨ Just another writer✍️
✨Instagram-. renu_singhh
✨ Jhansi🏠
Joined 27 May 2021


✨ Just another writer✍️
✨Instagram-. renu_singhh
✨ Jhansi🏠
Joined 27 May 2021
26 MAR 2023 AT 9:20

थक चुकी हूं झूठे लोग और झूठे रिश्तों से ,
अब दूरियां ही बेहतर है सब से।।














-


18 FEB 2023 AT 14:19

किसी का दिल दुखा कर,किसी के दिल तक गर जाओगे,
मना लोगे कुछ दिन जश्न अपनी जीत का,
आखिर में दिल टूटा हुआ ले कर ही रह जाओगे।

-


26 DEC 2022 AT 0:47

वो दिन गुजर गए जब तेरी हसरत थी हमें,
अब तू खुदा भी बन जा,तो भी तेरा सजदा नही करेंगे।।

-


24 DEC 2022 AT 17:26

और फ़िर एक दिन कुछ यूं हुआ की उसे मेरा दर्द महसूस होना बंद हो गया,
मेरे आंसुओं पे उसे दुख नही ,गुस्सा आने लगा,
बस वक्त की बात है,
आज तेरा है, कल मेरा भी आएगा,
मेरा हर एक आंसू तेरी आंख से भी बहाया जायेगा,
तुझ से दूरी का ये दर्द जो सिर्फ अभी मेरा है,
कल तेरी सूरत पे भी नजर आयेगा,
दुआ है खुदा मुझे सब्र और तुझे रहम बख्से।।
Amen...

-


20 DEC 2022 AT 17:33

ये ख़ुदा या तो सब्र दे,
या वो शख्स।।

-


19 DEC 2022 AT 9:12

जो खुली आंखों में सच हो, ऐसे सपने की तलाश में हूं,
जो भीड़ में भी थामे रहे, ऐसे अपने की तलाश में हु।।

-


18 DEC 2022 AT 22:10

मैं लड़की एक दीवानी सी,
वो लड़का सख्त घराने का,
वो वादों से मन बहलाए ,
मुझे शौंक था मांग सजाने का,
वो राही सिर्फ मुसाफिर सा,
मुझे जुनून मंजिल पाने का,
मुझे हाथ थाम के रखना था,
उसे हांथ ही सिर्फ छुड़ाना था,
गया इश्क वफ़ा में आग लगा,
जाने उसको क्या पाना था ।।

-


17 DEC 2022 AT 0:28

रहना अकेले है, सहना अकेले है,
तो क्यों किसी से आस लगाना,
क्यों दिल को झूठे ख़्वाब दिखाना,
क्यों उनके लिए खुद को तड़पाना।

-


13 DEC 2022 AT 18:56

इज्ज़त इज्जत बोल के, बात पे अपनी खड़ा रहा,
खुशियां को अनदेखा कर, वो बाप जिद पे अड़ा रहा,
इज्जत इज्जत करता है,क्या इज्जत बोल कमाई है,
बना के ताज समाज को,औलाद की खुशी गवाई है,
दर किनार कर झूठी शान, बच्चों की खुशियां चुन लेती,
आज न यूं पछताती मां, बस एक दफा गर सुन लेती,
बच्चों को फिर दोष लगाए, देखो मेरी सुनी न हाय,
मां तू मेरी मां ही है न?
क्यों खुशी मेरी तुझे नज़र न आए?

-


12 DEC 2022 AT 12:43

जो नसीब में नहीं था,उसके चले जाने का गम क्या करते,
निभाने की चाहत दोनो तरफ से होती तो ठीक था,
एक तरफा चाहत में हम कब तक मरते।

-


Fetching Renu Singh Quotes