Rekha Khanna   (dil_k_ahsaas)
533 Followers · 70 Following

read more
Joined 5 July 2021


read more
Joined 5 July 2021
4 HOURS AGO

कुछ ख्याल फिसलते है ज़हन से हकीकत हो जाने को
जो छू लो तुम इन ख्यालों को, होंठों से अपने
ख्यालों ने पिघल कर फिर मोहब्बत बन जाना है।

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


7 HOURS AGO

Thorns of pain still holding the heart in it's right place .....

Rekha Khanna

-


20 HOURS AGO

A tree of life whose roots are infested with termites
Waiting for the rescuers to provide some more time to live
With every harsh stroke the roots shed some hopes
Hopes with weak roots are another type of plague
Never assuring anything with passing time
Tree of life, sometimes weak enough to fall with a stroke of bad time
And sometimes strong enough to survive in the furnace of hell.

Rekha Khanna

-


20 HOURS AGO

Darkness is not scary,
always shows it's true colours
It's the light who is more scary,
it hides the ugliness beneath it's extra shine.

Rekha Khanna

-


YESTERDAY AT 16:42

इश्क़ और मोहब्बत को समझना
किस्से और कहानियों को पढ़ कर
पर हकीकत में मोहब्बत के दरिया को
पार करना होता है मगरमच्छों से भरे
हुए नफरतों के समन्दर को।

इश्क़ और मोहब्बत हर युग में रूसवा हुए हैं
और जज्बातों को दफ़न किया गया है
दिल की जिंदा कब्रों में
जहांँ पर सांसें लेने की आज़ादी तो है मगर
इश्क़ और मोहब्बत के नाम पर सर कलम करना
वो भी इज़्ज़त के नाम पर जायज़ माना जाता है।

सुनने में बहुत आसान है एक दरिया पार करना
परन्तु उस दरिया में छिपे मगरमच्छों को
पहचानना मुश्किल है।

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


YESTERDAY AT 16:29

एक दिन आग लगा दूँगी
जब देखो आ जाती है
मुंँह उठाकर
दिल जलाने को।

यादों को समेट कर
एक किताब लिख दूंगी
और कैद कर दूंगी सब को
शब्दों की जेल में
ताकि वो एक कहानी या
कविता का रूप लेकर
पढ़ने में अच्छी लगें और
गाहे-बगाहे दिल ना जलाया करें।

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


YESTERDAY AT 0:42

तेरी खुशबू के जाल में
गुम हो रहे होशोहवास के संग
हर सिलवट की तह पर
लिख रहें हैं दास्तां-ए-मोहब्बत।

कभी उंगलियों की फिसलन
कभी आंँखों की शिरकत
कभी तुझ को खुद में ढूँढते हैं
कभी तुझ में खुद को खोते हुए
तुझे ही अपनी कायनात मानते हैं।

दिल के एहसास। रेखा खन्ना




-


1 MAY AT 22:57

कुछ अधूरी कहानियांँ अधूरे इँसानो की
व्यथा को समेटे होती हैं
कुछ अधूरे इँसान खुद में
मुक्कमल दास्तां होते हैं।।

किस्सा जो रह गया अधूरा
वो कब से तेरे इँतजार में रहा
ना तू आया ना किस्सा मुक्कमल हो सका।।

अधूरी कहानी में लिपटा ही रहा
अधूरापन मेरा
मैं मर कर पूरा हो गया
फिर भी मुझे अधूरा ही कहा गया।।

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


1 MAY AT 20:11

Some memories are nothing but a skeleton, we are forced to carry whole life.

Rekha Khanna

-


1 MAY AT 15:35

मोहब्बत

(Read in Caption)

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


Fetching Rekha Khanna Quotes