Reena Jadon   (©रीना जादौन)
55 Followers · 3 Following

Insta- reena_jadon_89
At Twitter- @ReenaJadon
Joined 13 July 2018


Insta- reena_jadon_89
At Twitter- @ReenaJadon
Joined 13 July 2018
9 APR AT 11:33

रिद्धि दे,
सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे,
ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे,
अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर,
सुख भरपूर कर,
आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे,
कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे,
माया दे,
साया दे,
और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे,
सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे,
शक्ति दे,
भक्ति भरपूर दें...
नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना
चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 की हार्दिक शुभकामनाएं...🙏
9-अप्रैल-2024

-


5 APR AT 10:46

युगल छवि तोहरी देखकर,
मन मेरा हरषाये,
देख-देख युगल छवि को,
नयनन से प्रेमाश्रु झलकत जाये।
05-अप्रैल-2024

-


4 APR AT 19:30

वाकिफ़ है वो मेरे तौर-तरीकों से,
फ़िर भी ज़ख्म तमाम दे जाता हैं,
बातों-बातों में कोई बात ऐसी कहकर,
वो मेरे सीने को छल्ली कर जाता हैं,
जानता हैं ख़फ़ा नही रह सकती,
मैं उससे,
बस इसी लाचारी का हर बार फायदा वो उठाता हैं।
04-अप्रैल-2024

-


25 MAR AT 11:29

हर रंग सजा रखा है,
हर फूल चुन के ले आये है,
फाग की मदमस्त फ़ुहार में,
प्रेम का गुलाल लगाने आये है।

होली की रंगभरी शुभकामनाएं।
25th Mar 2024

-


19 FEB AT 22:28

तेज़ मिजाज,
अंदर से नम्र,
अपने अंदर,
जज़्बात का तूफान रखते है।

चेहरे पर मुस्कान,
आंखों में तेज,
अपनी शख्सियत में,
ये अजब का रोब रखते हैं।

मुस्कुराहट से दिल जीतते हैं सबका,
दिल मे हर काम पूरा करने का अरमान रखते हैं,
हौसला नही हारते अंत तक,
अपने मनोबल से सबको परास्त करते हैं।

सिर पर साफा बांधकर,
क्षत्रिय होने पर अभिमान करते है,
जिम्मेदारी सिर पर रखकर,
अपने पूर्वजों के शौर्य का मान रखते हैं।

मूछों पर ताव देकर,
ये अपने संस्कारो का सम्मान करते हैं,
करते हैं सभी परम्पराओं का वहन शान से,
ये अपने क्षत्रिय धर्म का ज्ञान रखते हैं।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं होकम।
20-फ़रवरी-2024

-


11 FEB AT 8:46

वादा करती हूँ,
आज तुमसे प्रियतम,
मन, कर्म, वचन और देह से,
प्रतिपल रहूँगी तुम पर समर्पित मैं।
चलूँगी संग-संग समय की,
हर अनुकूल-प्रतिकूल धारा में,
रहेंगी स्वास जब तक प्राण वायु बनकर इस देह में,
हर अच्छे-बुरे कर्म में सहभगी रहूँगी मैं।
सुख की शीतलता में पीछे,
दुःख के बवंडरों में सदैव आगे खड़ी पाओगे मुझे,
होगी समय की माँग अगर तो,
अच्छे-बुरे का बोध करवाने से नही कतराउंगी मैं।
तत्पर रहूँगी सैदव उन्नति के मार्ग प्रशस्त करने में तुम्हारे लिए,
असफ़लता में सैदव संबल बंधवाऊंगी मैं।
वादा करती हूँ,
आज तुमसे प्रियतम।
11th Feb 2024

-


7 FEB AT 21:38

इस मन की कशमकश को,
प्यारी सी मुस्कान से अल्पविराम दोगे क्या?
मन मे चलते अंतर्द्वद्व को,
प्यार से मेरा हाथ थाम पूर्णविराम दोगे क्या?
ज़िन्दगी की टेढ़ी-मेढ़ी पगडंडी को,
मुझे साथ लेकर पार कर सकोगें क्या?
अगर घिर जाऊं समस्या रूपी घनघोर बादलो से,
मेरे सर पर हाथ रखकर साथ मेरा दोगे क्या?
झुर्रियां पड़े मेरे चेहरे को,
हाथ में लेकर आजीवन इसी तरह निहार सकोगे क्या?
मन-कर्म वचन से,
मुझे अपना अर्धांग स्वीकार करोगे क्या?
हालात कैसे भी हो,
मुझे आखिरी सांस तक प्रेम करोगे क्या?
सब वार चुकी हूं तुम पर मन से लेकर काया तक,
तुम भी अपना सर्वस्व मुझ पर न्योछावर कर सकोगें क्या?
8th Feb 2024

-


3 JAN AT 21:06

आपके Comments को दरकिनार नहीं कर पाती मैं,
देना चाहती हूँ पलटकर जवाब,
लेकिन संस्कारों की लक्ष्मण रेखा लाँघ नही पाती मैं,
असभ्य बनने में मुझे भी सिर्फ एक सेकेंड ही लगेगा साहब,
लेकिन सभ्यता की दीवार तोड़ नही पाती मैं।
03.01.2024

-


15 DEC 2023 AT 0:36

सुनी हथेली को,
तुम्हारे नाम की खुशबू से सजाई है,
मन मे प्यार की आस लिए,
आज इन पर मेहंदी रचाई है।

-


14 DEC 2023 AT 23:49

लो सज़ाली प्रियतम,
आज कलाई तुम्हारे नाम की चूड़ी से,
करते है शुभारंभ परिणय उत्सव का,
पहली रस्म की इस मंगल बेला से।

-


Fetching Reena Jadon Quotes