Ravindra Garg   (Original0707)
14 Followers · 4 Following

विचारों को Keypad मिलेगा यहाँ
Joined 6 August 2017


विचारों को Keypad मिलेगा यहाँ
Joined 6 August 2017
10 APR 2022 AT 15:45

मैं बारिश कहूँ,
तुम सावन समझ लेना ।
बुरा कहूँ,
तुम रावण समझ लेना ।।

पवित्र कहूँ तो,
सीता समझना ।
मर्यादित कहूँ तो
श्री राम समझ लेना ।।

-


2 APR 2022 AT 1:05


उजाले में पनपा हुआ प्यार स्थाई होता है।।

-


8 MAR 2022 AT 21:53

उम्र बढ़ी, नासमझी की तो नादान कहलाये ।
हम अपने ही शहर लौट कर भी मेहमान कहलाये ॥

-


8 MAR 2022 AT 8:30

साथ ही थे, मगर साथ नहीं
बातें हुईं फिर बात बनी
मिले जब हम तुम, याद बनी
यादों को देख कर कुछ और यादें बनी,
महसूस किया प्यार को, वादे हुए
वादे टूटे नहीं,टल गये
समस्याओं के हल हुए
जो शेष हैं, उनको सुलझायेंगे
हाथ थाम कर रखिए, हम यूँ ही चलते जायेंगे
पतझड़ भी अच्छा लगता है, तुम्हारे साथ
बसन्त की फिर क्या ही होगी बात
होनोलूलू से इस्तांबुल सब घूम कर आयेंगे
हाथ थाम कर रखिए, जीवन पर सफ़र निभायेंगे

-


14 NOV 2021 AT 12:15

Chats get reactions

Phone calls start conversations





#Modify #SimonSinek

-


20 SEP 2021 AT 23:32

उम्र बढ़ी, नासमझी की तो नादान कहलाये ।
हम अपने शहर लौट कर भी मेहमान कहलाये ॥

-


14 SEP 2021 AT 23:14

*उधेड़बुन*


क्या करूँ समर्पित उस भाषा को,
जिसमें जननी का पहला नाम लिया ।

क्या लिखूँ कलम से उस भाषा में,
अनार ही अब भी लिख पाउँगा ।।

-


11 SEP 2021 AT 16:55

हाँ बस पतंग ही तो बनना था,
लेकिन बिना डोर वाली,
मतलब डोर वाली लेकिन बस
ऊपर जाने भर की डोर
फिर मेरे सादी डोर का
किसी दूसरे पतंगबाज के माँझे से इश्क़ भी होना था
बस वहीं आसमान में उलझ कर
थोड़ा सा उलझा कर
फिर ढील खेंच का खेल थोड़ी देर
फिर खुद की डोर से जुदा होना था,
हाँ मुझे कटी पतंग ही तो बनना था ||

-


26 AUG 2021 AT 22:59

समस्यायें मतिभ्रम का एक प्रकार हैं

-


20 JUL 2021 AT 20:44

इशारा तो हो उनके पैग़ाम भर का,
आफ़ाक में मतलब भी पता चल ही जायेगा ।।

-


Fetching Ravindra Garg Quotes