Ratna Kusnur  
750 Followers · 28 Following

खेलती हूँ अल्फ़ाज़ से, जज़्बात से नहीं
जीती हूँ आज में, गुज़री रात में नहीं
Joined 2 April 2019


खेलती हूँ अल्फ़ाज़ से, जज़्बात से नहीं
जीती हूँ आज में, गुज़री रात में नहीं
Joined 2 April 2019
11 JAN AT 8:40

याद आता होगा वो हमसफ़र,
खो गया जो सूरज की रौशनी में
अंधेरे में टूटते तारे को देखकर

-


5 JAN AT 12:27

setting my boundaries and living my life one day at a time

-


4 JAN AT 9:28

बदल गया है वक़्त, अब पहले जैसी बात नहीं,
चैन की नींद आ जाए, अब पहले जैसी रात नहीं

ना जाने कहाँ जा रहे हैं पर सब शामिल दौड़ में,
रू-ब-रू अपने सुख-दुःख बाँटे ऐसे हालात नहीं

चेहरे को पढ़ के कभी समझते थे दिल का हाल,
अब मुखौटों के पीछे से दिखे ऐसे जज़्बात नहीं

करते हैं सब वादा ज़िंदगी भर साथ निभाने का
हर मुश्किल में पर थामे रहें सब ऐसे हाथ नहीं

-


3 JAN AT 0:02

Say what you can do,
Do what you have said,
Giving your hundred percent.

-


29 DEC 2023 AT 8:50

उसका क्या गिला
वो नहीं था मेरा
दिखा साफ़ जब छटा कोहरा

-


29 DEC 2023 AT 8:37

Expected him to come with flying colours
But he came draped in tricolour

-


29 DEC 2023 AT 8:22

Inside, I am turbulent
But don't consider me weak
For I know when to speak
Now my every word
May seem like a sword
That will cut us apart
Leaving a broken heart

-


23 DEC 2023 AT 22:30

you swing holding the rope
of faith and hope

-


23 DEC 2023 AT 21:52

Salute to a farmer's sweat and toil,
Growing life even in infertile soil

-


19 SEP 2023 AT 8:19

उन्होंने सोचा उनसे बिछड़कर
हम टूटकर बिखर गये,
पर हम तो ख़ुद से मिलकर
और भी ज़्यादा निखर गये।

-


Fetching Ratna Kusnur Quotes