Rakshika Thakur   (Rakshika✍️)
265 Followers · 31 Following

read more
Joined 22 September 2021


read more
Joined 22 September 2021
30 APR AT 10:54

धरती पर खुदा है मांँ,पक्षी को छाया देती पेड़ों की
डाली है मांँ, सूरज से रोशन होते
चेहरे की लाली है मांँ,पौधों को जीवन
देती मिट्टी की क्यारी है मांँ। सबसे अलग
सबसे जुदा है मांँ बंजर धरती पर
बारिश की बौछार है मांँ।

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,कभी
धरती तो कभी आसमान है पिता,जन्म दिया है
अगर मां ने तो जिससे जानेंगे सब वो पहचान है
पिता। जब कभी हो जाती हूं मैं उदास आप ही
मुझे हंसते हो जीवन में गलतियों से सीखा जा
सकता है कैसे आप ही मुझे बताते हो जब
मांगा कभी मैंने किसी चीज को आपसे तो
कुछ ही क्षणों में आप ही मुझे दिलाते हो।।

-


29 APR AT 21:22

मेरे गुरु है मेरे भोले, मेरे आराध्य है मेरे भोले
मेरे साथ है मेरे भोले, मेरे पास है मेरे भोले
मेरे विचारों में है मेरे भोले, हर घड़ी साथ है मेरे भोले
मेरे विश्वास है मेरे भोले, मेरे लिए सब कुछ है मेरे भोले
वो त्रिनेत्र धारी है, वो त्रिकालदर्शी है, वो कैलाशी है,
वो अविनाशी है, वो आशुतोष है, वो शशांक है,
वो चंद्रशेखर है, वो भोलेनाथ है, वो शिव है,
वो शंकर है, वो जटाधारी है, वो शंभू है,
वो कालों के काल महाकाल है।

-


27 APR AT 21:29

चिंता ही चिता का कारण है
चिंता चिता समान है,
चित्त में धरीये धीर।
चिता में एक बार जले,
चिंता में जले सुबह-शाम निशदिन ।।

-


26 APR AT 21:27

रिश्तेदार रिश्ता ढूंढने की जगह
जॉब ढूंढ कर देते तो कितना अच्छा होता ।।

-


23 APR AT 11:13

मेरा आप सभी से एक अनुरोध है कृपया आप सभी यह मत कहिए कि आज हनुमान जयंती है हनुमान जी तो साक्षात इस पृथ्वी पर है सात चिरंजीवी में हनुमान जी भी शामिल है जयंती तो उसकी मनाई जाती है जो इस दुनिया में ना हो हनुमान जी तो है और हमेशा रहेंगे तो आप सभी यह कहिए कि आज हनुमान जन्मोत्सव है।।।
जय श्री राम❤️🙏

-


23 APR AT 10:59

श्री राम में बसें है जिनके प्राण,
और श्री राम है जिनके
आत्म ज्ञान केवल श्री राम,
की भक्ति और चारों पहर
केवल श्री राम का ध्यान,
वो हैं मेरे प्यारे हनुमान।।

ॐ हुं हनुमते नमो नमः

श्री हनुमत्ये नमो नमः

जय जय हनुमते नमो नमः

श्री राम दुताय नमो नमः

-


22 APR AT 19:35

बाहर से शांत दिखने के लिए
अंदर से बहुत लड़ना पड़ता है ।।।

-


21 APR AT 21:50

Kuch bhi bolne ya karne se pehle
Khud se puchhana,
Kya yeh zaroori Hai ?
Yeh kafi afsos se bacha sakta
Hai hume !!!

-


20 APR AT 21:32

मैं जैसा चाहती हूं वैसी रहती हूंँ। खूब हंसती हूंँ, खूब हंसाती हूंँ, कभी भी नाचती हूंँ - घूमती हूंँ।
मैं गाती हूंँ, मैं लिखती हूंँ, मैं लड़ती हूंँ, मैं गुस्सा होती हूंँ।
मैं बार-बार धोखा खाती हूंँ , मैं कई बार उम्मीद लगाती हूंँ। मैं असफल होती हूंँ, मैं निराश होती हूंँ ।
मैं फिर से उठती हूंँ, मैं विश्वास करती हूंँ।
मैं अपनी सबसे बड़ी ताकत बन जाती हूंँ।
मैं जैसी हूंँ मैं वैसी बन जाती हूंँ।
यही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।।।

-


19 APR AT 21:37

Democracy is a system of government where power is vested in the people, Who either directly or through elected representatives, participate in decision-making processes. It's often seen as a key element in fostering freedom, equality, and accountability within societies.

-


Fetching Rakshika Thakur Quotes