Rakhi Dubey   (Rakhi Dubey)
3.3k Followers · 101 Following

read more
Joined 22 May 2017


read more
Joined 22 May 2017
1 JUN 2021 AT 9:00

Planted myself again,
Let'see if I get rooted this time..

-


2 APR 2021 AT 22:52

रोती हूँ फिर संभल जाती हूँ,
हँसती हूँ फिर संभल जाती हूँ ।
गिरती हूँ फिर संभल जाती हूँ,
खिलती हूँ फिर संभल जाती हूँ।

ज़िन्दगी एक बवंडर है,
ये भूल कर भी ना भूल पाती हूँ ।।

-


31 MAR 2021 AT 0:09

ग़मों के सिलसिलों से हमें कोई शिक़वा तो नहीं
औरों के लिए, हमारे ज़िंदा रहने के सबूत हैं यही

-


4 FEB 2021 AT 23:58

यूँ बेधड़क रफ़्तार भरने की मोहताज तो ना होती।
ज़िन्दगी नक्शों से बनी होती तो मेहताज़ तो ना होती।।

-


31 JAN 2021 AT 21:42

उड़ान भरने से डर लगता है, ख़्वाब बुनने से डर लगता है
रुत है कि आज कल खुद से मिलने जुलने से डर लगता है

-


7 DEC 2020 AT 0:11

Don't expect a woman to
tolerate biases at home
and
fight for equality outside


-


26 MAY 2020 AT 9:51

हर ज़ख्म की दवा माफ़ी नहीं होती,
कुछ ज़ुर्म होते हैं, पर सज़ा काफ़ी नहीं होती।

अपनों की गुस्ताखियों का पैमाना नहीं होता,
क्यों सगों की सौतेली वफ़ा पर जुर्माना नहीं होता?

-


26 MAY 2020 AT 9:06

जाने किधर जा रही है ज़िंदगी,
आगे बेखबर जा, या पीछे भगा रही है जिंदगी।

कुछ दसियों साल निकल गए सँवारने में,
बूढ़ी माँ को औलाद जैसे ठुकरा रही है ज़िन्दगी।

-


26 MAY 2020 AT 8:44

इस गर्म मौसम में कुछ सर्द रातें इस कदर आती हैं,
दिल सुन्न सा रह जाता है और रूह सिकुड़ जाती है।

-


10 MAR 2019 AT 14:33

कहीं चेहरे पर उम्र की तस्वीरें ना मढ़ जाएँ,
इन हौंसलों पर वक़्त की लकीरें ना पड़ जाएँ,
जाना है बहुत दूर,अभी रास्ता भी ना है करीब,
इस जलते लहु पर सुकूँ की ज़ंजीरें ना पड़ जाएँ।

-


Fetching Rakhi Dubey Quotes