Rakesh Chawla   (© 'तलब'...🤔)
2.2k Followers · 768 Following

read more
Joined 22 January 2019


read more
Joined 22 January 2019
18 HOURS AGO

मैं अपने घर के सामने ही एक स्कूल में पढ़ता था। एक तरफ़ घर बीच में पार्क और सामने स्कूल था। यह बात मुझे आज तक याद है, जो कभी मैं जीवन भर भूल नहीं सकता। जब कभी आज भी वह गाना रेडियो पर सुनाई देता है, तो मेरे होठों पर मुस्कुराहट आज भी आ ही जाती है।

पार्क में कोई फंक्शन था, सब बच्चों को क्लास टीचर के बारे में कुछ बोलना था । जब मेरी बारी आई तो मैंने एक गीत गया, जिसके बोल यह थे...
"तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसी की नज़र न लगे, चश्मे बददूर"

ख़ैर मुझे उस वक़्त तो समझ में नहीं आया कि मैंने ऐसा क्या बोल दिया है जो सब हँस रहे हैं, मै घबराकर आपने घर भाग गया। इस बात से मैं स्कूल में बहुत मशहूर हो गया। हैं न मजेदार "स्कूल की यादें" यह किस्सा ?

-


26 APR AT 17:42


बोलती है जब ज़बाँ कुछ भी नहीं
बोलती आँखों से तब ख़ामोशियाँ

-


24 APR AT 21:57

When your blind date turns out
to be your wife's best friend.

-


24 APR AT 19:08

कहीं लबरेज़ पैमाने, शिकायत फिर भी साक़ी से
कोई उम्मीद पर ही जीते जीते ऊब जाता है
नज़र सीधी न हो गर वक़्त की तो यूँ भी देखा है
किनारे तक पहुँच कर भी सफ़ीना डूब जाता है

लबरेज़ = पूरा भरा
पैमाने = प्याला
सफ़ीना = नाव का बेड़ा

-


23 APR AT 23:06

ये झुकी हुई नज़रें और मंद-मंद मुस्कुराना
बना दिया है हसीना तूने मुझको दीवाना

-


23 APR AT 22:42

एक साँस का आना है एक साँस का जाना है
सोचो तो ज़िन्दगी का इतना ही फ़साना है

जो ज़िन्दगी मिली है वो क़र्ज़ है साँसों का
जी करके सलीके से वो क़र्ज़ चुकाना है

इक उम्र बिताकर हम इतना ही समझ पाये
किरदार मिला जो भी उसको ही निभाना है

कातिब का लिखा कोई भी पढ़ नहीं पाता है
क़िस्मत से यहाँ जीने की शर्त लगाना है

सीखा ये सबक हमनें वक़्त के मक़तब में
चलना ही ज़िन्दगी है, मंज़िल तो बहाना है

खुशियों में न खो जायें, ग़म में न बिखर जायें
कुछ ख़ुद में संवरना है, कुछ ख़ुद को भुलाना है

जीने का फ़लसफ़ा तो ये है 'तलब ' अपना
हर दिन को जिओ ऐसे ज्यों जश्न मनाना है

-


23 APR AT 21:45

A caged bird,
Staring at the sky,
Longing to fly..!

-


23 APR AT 19:19

नहीं अफ़सुर्दा हुआ जब भी ग़म ने घेरा है,
हर एक रात का होता, यक़ीँ सवेरा है,
मगर नज़र ही अगर बद लगे, तो क्या कीजे -
नज़र भी उसकी कि जिसके घर अंधेरा है।

-


22 APR AT 21:34

It is juicy, pulpy, and luscious
fruit that is rich source of
various vitamins & minerals.

-


22 APR AT 15:11

नहीं कुछ वक़्त लगता सात फ़ेरों के सफ़र में पर
सफ़र में हमसफ़र बनने में ही बस वक़्त लगता है

-


Fetching Rakesh Chawla Quotes