उनके होठों से चाँद का ज़िक्र क्या छिड़ा,
अनायास ही मेरी निगाहें उन्हीं पर चली गईं।
वो देख रहीं थीं चाँद को यूँ प्यार से कुछ ऐसे,
जैसे चाँद भी शर्मा के छुपने लगा हो बादलों के पीछे,
मैंने कहा चाँद से, यूँ न इतरा अपनी खूबसूरती पर,
कि होगा तू लाख खुबसूरत फलक पर,
पर है कोई तुझसे भी "खुबसूरत",
जो इस वक्त है साथ हमारे ज़मी पर।-
You're that part of my favorite song ,
the one I replay even when I don't miss it !!-
Lend me your moments,
And I'll pen you in fragments,
Each piece a puzzle finding its own essence.
In the end, the last will fall into harmony,
Weaving your immortality into the soul of the words.-
मैं पढ़ सकू तुझको,
इतनी अपनी रातें दे जाना,
मैं "लिख" सकू तुझको,
इतने अपने जज़्बात दे जाना,
जो लम्हे मिले हमें अगर,
उसमे अपने सारे रंग भर जाना,
बस इल्तिज़ा है इतनी हमारी,
मुदत्तों बाद मिलो जो तुम हमें,
अपना प्यारा सा साथ दे जाना,
और जो फिर टकराए नज़रें हमारी कभी,
तो अपनी प्यारी सी मुस्कुराहट बिखेर जाना !!!-
पतंग कटकर गिरे भी तो क्या खाक गिरे,
जब तक तुम्हारे छत पर ना गिरे,
अगर तुम्हारे छत पर गिरे,
और तुम्हे ना मिले तो क्या फिर ख़ाक मिले?
-
this time I'm living a storm within me,
but this makes me feel at peace
this time I'm not bothered,
but I'm quiet & silent
memories are running past my head again,
but I'm not numb again
this time I'm sailing with the current,
destiny has its own way to decide everything
this time there is no complaint,
but a smile on my face
this time I'm not in rush to reach anywhere,
but I know my destination
this time I'm not stressed and obsessed,
but I'm learning,
I'm growing,
this time I'm myself,
this time I'm becoming me,
this time I'm becoming me!-
तुझे छू तक नहीं सकता, इसलिए
तुझे हर वक्त खुदमे ही महसुस कर लेता हूँ
तुझे पा भी नहीं सकता,
फिर भी दिल में हर बार सिर्फ तुझे ही पाता हूँ
तुझे किसी चीज की ना हो कमी कभी,
इसीलिये तेरा पूरा पूरा ध्यान भी रखता हूँ
तेरी होठों की लाली ना गायब हो एक पल भी,
इसलिए हर वक्त तेरा ख्याल भी रखता हूँ
क्या करू मोहब्बत नहीं, मोहब्बतें है न तुझसे
इसीलिये कई बार तुझसे ही लड़ भी पड़ता हूँ ||-
तुम, सुबह निकलते सूरज की सुनहरी किरण
और मैं, चाँद की सादगी से प्यार करने वाला शख्स।-
you're like the last page of that novel which I never wanted to read,
so it won't get over.
-
She is a delicate girl and warrior in calamity,
Soft girl in her good days and a woman in her mess,
There's some depth behind her smiling face,
Can only be seen by stepping deeper in her sparkling eyes.
-