RADHIKA RATHORE   (Radha Rathore)
6.4k Followers · 5 Following

read more
Joined 17 September 2018


read more
Joined 17 September 2018
9 SEP 2023 AT 16:12

Radhika Rathore

-


16 MAY 2022 AT 0:17

Radhika Rathore

-


5 DEC 2020 AT 14:43

@Radhikarathore22

-


24 MAY 2020 AT 10:46

उसने पहले मुझे देखा और फिर मिरी आँखों को,
मेहंदी की बारी तो बहुत देर बाद आयी ।।
✍️राधा_राठौर♂

-


11 MAR 2020 AT 16:05

तुम मेरी बात करो....
हम तुम्हारी बात करते हैं....
आओ न हमारी बात करते हैं....
✍️राधा_राठौर♂

-


7 MAR 2020 AT 16:38

हम चाहते तो तेरे शहर में मशहूर होने जा सकते थे।
लेकिन हमने रक़ीब के शहर में जाना बेहतर समझा।।

हम चाहते तो हम भी हिज़्र में,आवारापन ला सकते थे।
लेकिन अम्मा के सपनों को हमने सजाना बेहतर समझा।।

हम चाहते तो बना-बनाया महल तो हम भी पा सकते थे।
लेकिन हमने एक छोटे से घर को बनाना बेहतर समझा।।

हम चाहते तो किसी और की हम बाहों में जा सकते थे ।।
लेकिन बस तेरी बाहों में हमने आना बेहतर समझा।।❤

लोग हमें कहते थे हमको जल्दी नज़र लग जाती है।।
तभी तो हमने सबसे अपनी DP छुपाना बेहतर समझा।।
✍️राधा_राठौर♂

-


13 OCT 2019 AT 16:28

बस यही तो मैं अक्सर किया करती हूँ।
तुझको अक्सर ही मैं लिख लिया करती हूँ।
जब कलम सताती है न तेरे इंतज़ार की ...
शब्द यादों के उसको दिया करती हूँ।
✍️राधा_राठौर♂

-


16 SEP 2019 AT 17:30

इक तेरी तलब छुड़ाने के लिये मैंने..
"चाय" को तलब बनाया है।
तेरे घर की तरफ तक न जाऊं इस लिये मैंने
"तलब" को ही अपना घर बनाया है।।
✍️राधा_राठौर♂

-


29 AUG 2019 AT 20:54

उसकी ज़ब्त का क्या ही अंदाजा लगाओगे तुम।
उम्मीद भी नहीं थी के दुनिया मे आ पाओगे तुम।
जान हथेली पे ले कर तुमको जन्म दिया जिसने ....
क्या उसको सच में वृद्ध आश्रम छोड़ आओगे तुम??..
✍️राधा_राठौर♂

-


9 AUG 2019 AT 0:26

वस्ल की रात लिखती,हिज़्र का इज़हार
लिखती हूँ।
लिखी मैंने मोहब्बत है,हाँ मैं तो प्यार
लिखती हूँ।
कलम नन्ही हूँ तो हल्के में मत लेना मुझे क्योंकि...
कृष्ण की राधिका हूँ मैं तो बस श्रृंगार
लिखती हूँ।।
✍️राधा_राठौर♂

-


Fetching RADHIKA RATHORE Quotes