राहुल सम्राट   (राहुल सम्राट79)
894 Followers · 173 Following

read more
Joined 12 June 2020


read more
Joined 12 June 2020

जिंदगी हसरतों का एक ठिकाना है..
आने जाने का यहां ’सिलसिला पुराना है..
किसे खबर नहीं मौत मंजिल है ’मगर...
सभी को जिंदगी में ’कुछ कर दिखाना है..

वफा नहीं करते ’अब तो अपने भी..
ये जानते हुए ’हमें सभी को अपनाना है...
यहां हर कदम पर ’गम मिलेंगे तुम्हें..
कठिन संघर्षों से हीं ’खुशियों का तानाबाना है...

किसको पड़ी हैं ’यहां इंसानियत निभाने की ...
छोड़ो अपनों को,पहले खुद को आजमाना है...
कोई ख्वाब टूटे भी तो हारना नहीं है प्यारे..
नए उम्मीदों की किरण से "माथे पर तिलक लगाना है..

दुश्मनों से भी करनी है मोहब्बत..
दोस्तों से तो खैर ’हमारा जमाना है..
बेहोशीयों का खुमार चढ़ेगा दिल पर तुम्हारे..
झिंझोड़ कर ’खुद को फिर तुम्हें जगाना है..

सबकी अपनी अपनी सच्चाई है ,सबके अपने झूठ..
खुद को ’आदमीयत से इंसानियत की ओर ले जाना है
देखो ’सुकून की नींद सुलाने की खातिर ..
तुम्हें बेशक कड़ी धूप में ’खुद को तपाना है..

समंदर से भी गहरा रहस्य है ये जीवन..
चाहें जो कुछ भी कर लो ,कुछ तो छूट हीं जाना है..
विनय प्रभु की करते रहो सदा तुम...
उन्हीं की चरणों में मोक्ष का आशियाना है..!

-



न जाने मुझमें कितने हसरतों ने खुदकुशी कर ली..
जिंदगी हुई वीरान ,जब तुमने किसी और के नाम की सिंदूर भर ली...।


-



जो भी जज़्बात तुमने दिल में दबा रखा है..
कहो उनसे ,जिन्होंने तुमसे वफा रखा है।

-



क्या करें की नौकरी ने मुझको बांध रखा है .
वरना तुमसे हर रोज जान ,मिलने को दिल करता है।

-



ख्वाब में आएंगे तुम्हारे रंगीन सपने हमारे..
तुम भूल जाओगे फिर सारी दुनियां ,होकर हमारे।

-



मतलबी दुनियां में मतलबी यार मिलते है..
अब कहां पहले जैसा रिश्तों में ,प्यार मिलते है।

-



हमने भी यूहीं थोड़े.
तुम्हें अपना दिल दिया है..
तुम्हारा मेरे साथ न होना..
,मेरा जीना मुश्किल किया है।

-



तेरी याद जब भी आए नींदें जुदा हो जाती है..
ये चांदनी रात अक्सर दिल को बेहद तड़पा जाती है..
तेरे दिए जख्म पर लगाए मरहम आखिर कौन..
इसलिए ’जिंदगी कभी कभी हमें बेदर्द होना सीखा जाती है।

-



दिल लाख दुश्वार करेगा जीना मेरा..
मगर हम अपने स्वाभिमान की दहलीज न छोड़ेंगे...
छोड़ देंगे ए जिंदगी तेरा साथ मगर..
अपना अभिमान न तोड़ेंगे।

-



दौर ए मौका देखना ’आएगा ऐसा भी..
आयेंगे एकदिन अपने हिस्से वफा भी..

हो जायेंगे हमारे किरदार के मुरीद ..
जो रहते थे कभी ’हमसे बेहद खफा भी...

जिनके कदमों में एकदिन आती हैं खुशियां..
देखा होता हैं उन्होंने दर्द का जलजला भी...
..
चौंकाती रहती है हर कदम पर हमें जिंदगी..
क्या गजब है ,यार इसकी अंदाज ए अदा भी।

-


Fetching राहुल सम्राट Quotes