QuotesbyRicha   (ऋचा ❣️)
84 Followers · 41 Following

एक आम सी लड़की 🤗
Joined 26 February 2023


एक आम सी लड़की 🤗
Joined 26 February 2023
2 HOURS AGO

किसी को तन्हाइयों का गम मिला, किसी को अपनों का सितम मिला,
किसी को बेवफा सनम मिला, तो किसी को कोई न हमदम मिला

कहीं हसरतें बेचैन रही, कहीं पूरी रैन खुली नैन रही
खुशी मिली ये कौन जाने, पर रंज कहां किसी को यहां कम मिला

पतझड़ के पत्तों का बिखराव, टूटे ख्वाबों का असहनीय फ़ैलाव,
कि इसे समेटने का भी समय हर एक को बहुत कम मिला

हर डाली पर कहा फूल खिले हैं, ना बहने वाली आंसुओं की आंखों में अनगीनत झीलें हैं
और पड़ी है धरती कहीं बंजर से न जाने उसे पानी कितना कम मिला

जो मिला है और रह गया, बस वो है पीड़ित मन और व्यथित जीवन
अब मनेगा सब वसंत सावन इसी में, जो बहार-ए- गुल का कोई मौसम न मिला

-


YESTERDAY AT 6:24

बला -ए -इश्क में जो हो गये गुनहगार फिर
इसके गुनाह को कोई और इश्क ना ढक पाएगा

और इश्क जो पहला ही कर लिया सच्चा
तो फिर दूजा इश्क भी कैसे हो जायेगा

-


26 APR AT 4:17


Chanda har mohabbat karne wale ko tujhse ishq hai,
sabki mehbooba jo tujhse milti hai...

Par hum singles ke liye tu hamara mama hi rahega, FYI😎

-


24 APR AT 17:12

In English : I saw you in my dream

But in poetry---

समुंदर के किनारे लहरों का सैलाब देखा है
तुम, मैं, मोहब्बत और शब-ए-माहताब देखा है
हाथों में हाथ, बातें लाजवाब, सुकून बेहिसाब देखा है
हाँ बिल्कुल हकीकत के जैसा ही मैंने तेरा ख्वाब देखा है

-


23 APR AT 18:03

मेरे रहबर, इस राही को अब राह में कुछ राहत तो अता कर
कर रहमत राहगीर पर सफर में कुछ सुकून की चाहत तो अता कर

-


21 APR AT 10:20

तन्हाइयों का भी अब जीवन में अलग किस्सा है
कम्बख्त ये वहां भी मौजूद है जहां आप भीड़ का हिस्सा हैं

-


20 APR AT 5:01



मेरे कंगन है यारा नगीने जड़े, ये चाँद बालियाँ भी ख़रीद लाई हूं
रंगरेज से रंगवाई है चुनर कोरी, तेरी पसंद का रंग चढ़वाई हूं

मेरे इश्क़ तू भी तो ज़रा कुछ काम कर ले
मेरे श्रृंगार को पूरा करने में खुद का नाम कर ले

काजल से नज़र उतार मेरी, लगा मेरे बालों में गजरा जो लाई हूं
तब चार चांद लगे मेरे श्रृंगार को जो मैं तेरे लिए करकेे आई हूं

-


19 APR AT 20:43




Be comfortable and enjoy your own presence to value yourself the most.

This would be, one of the best stable & valuable decision of your life.
Periodtt!!

-


18 APR AT 17:54

जिस कदर तेरे दीदार में सब्र की मेरी इम्तिहां हो रही है

इश्क में इश्क से ही लड़ाई ना हो जाए, कि सब्र अब मेरी बेइंतहा हो रही है

-


15 APR AT 6:33

है ख़त बेमिसाल बड़ी सादगी से किया दो किरदारों का ज़िक्र है
अंदाज़-ए-बयाँ है कमाल, इश्क, इंतज़ार, तन्हाई और फ़िक्र है
मोहब्बत की ख्वाहिश में मोहब्बत से दूर रहने का भी सब्र है
इज़हार-ए-इश्क़ के आंसू, परवाह, ख़याल और एहसासों की भी कद्र है
अल्फ़ाज़ ही नहीं बल्कि अंदाज़ में भी एक दूजे के लिए सजदा और, शुक्र है

-


Fetching QuotesbyRicha Quotes