Priyanka Bose   (PriyankaBose)
620 Followers · 34 Following

read more
Joined 8 April 2019


read more
Joined 8 April 2019
27 FEB AT 20:55

Is Selfish people the one who gives judgment readily passed by those who have never tested their own dignity.

-


14 JAN AT 6:33

In the dance of ink, a pen takes flight,
A silent scribe in the canvas of night.
It weaves tales in strokes, a poet's delight,
Capturing the essence of life's fleeting light.

A faithful companion, in hand it rests,
Recording journeys, putting fears to rest.
In the script of existence, each line is blessed,
A testimony of struggles, of love's conquest.

Through the strokes, emotions find their voice,
In the parchment of time, where memories rejoice.
The pen, a witness to both pain and joys,
In its ink, the essence of life employs.

Life unfolds in chapters, a story untold,
The pen as a guide, in narratives bold.
Through valleys of sorrow and mountains of gold,
It narrates the saga, both young and old.

So, let the pen dance, an ode to life's song,
In the silence of words, where echoes belong.
A storyteller's tool, where echoes prolong,
The pen and life, in harmony strong.

-


1 OCT 2023 AT 23:00

तब तक पूछे जाओगे जब तक काम आओगे,
चीरागों के जलते ही बुझा दीए जाओगे तीलियाँ कि तरह.

एहसास-ए-आरजू को दिल से मिटा न सकोगे,
भूलना चाहो हमे भुला न सकोगे,
ये चिराग-ए-दोस्ती दिल से जलाया है हमने
जल जाओगे मगर इसे बुझा ना सकोगे.

निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे.

वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया,
हम बरसो से जला ने कि यह कोशिश कि चिराग एक दिन जरूर कोई तो खिताब हमे हासिल करवा ऐगा।

-


4 SEP 2023 AT 20:28

HAPPY TEACHER'S DAY

In the classroom's hallowed hall,
We celebrate, stand proud and tall.
For on this special day we say,
Thank you, teachers, in every way.

With wisdom vast and hearts so kind,
You shape our future, you're one of a kind.
You guide us through life's winding maze, Igniting minds in countless ways.

With patience, grace, and endless care, You nurture talents beyond compare.
You inspire us to reach for the sky, Teaching us to spread our wings and fly.

Through every challenge, you're by our side, In your knowledge and love, we confide.
On this Teacher's Day, we honor you, For all that you've done, for all that you do.

So here's to you, our teachers dear,
You fill our hearts with knowledge clear. With gratitude and respect,
we say,
Happy Teacher's Day, on this special day!

-


6 AUG 2023 AT 19:23

हमारी दोस्ती एक मिसाल है,
साथी हैं यारी के प्याल है।

खुशियों का संगम है यहां,
हर रास्ते पे खट्टे मीठे बातें यहां।

दर्दों को भुलाकर ख़ुशियों को सँवारते हैं ,
हम जीवन के हर परिस्थितियों में साथ चलते हैं।

ज़िंदगी के हर मोड़ पे साथ खड़े रहते हैं,
हमारी दोस्ती की मिसाल, दूनियां वालो के दिलों को छू जाते हैं।

हमारी दोस्ती एक ख़ास कहानी है,
ये एक सच्ची दोस्ती, जिंदगी की नई पहचान है।

सभी रिश्तों को छोड़ भूल आई हैं,
ख़ुद को भूलकर हम दोस्तों से दिल मिल आई हैं।

ज़िंदगी के रंग में रंग लेते हैं,
हमारी दोस्ती, एक मिसाल है।

-


1 AUG 2023 AT 18:53


In the pitter-patter of rain's gentle grace, Life's essence unfolds, a captivating embrace.
Each raindrop holds a story untold,
Like life's moments, in cascades they unfold.

From the drizzle's tender touch to the storm's might,
Life's journey ebbs and flows, day and night.
In rain's melody, hope finds its tune,
A symphony of dreams that monsoons attune.

The rain brings respite to parched souls, As life's challenges find solace in its roles.
Just like the rain that nurtures the earth, Life's trials and joys give us endless rebirth.

Through rainy days and sun-kissed skies, Life's beauty emerges, a glorious surprise.
Embrace the rain and cherish each day, For life, like the rain, is fleeting in its way.

With every shower, let wisdom grow,
For life and rain dance hand in hand,
as we sow.

-


23 JUL 2023 AT 21:20

रुक गया है तू तो क्यूँ,
क्या तुझे है नहीं, आभास कोई
जब तक न मिले मंज़िल यहां कोई,
रुकने तक का एहसास नहीं ।
ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे
फ़ौलाद का भी बल निकलेगा
जिंदा रख, दिल में उम्मीदों को
गरल के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा।
कुछ ना मिला तो कुछ सीख के जाओगे,
जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे,
गिरते पड़ते संभल जाओगे,
फिर एक बार तुम जीत जाओगे।

-


18 JUN 2023 AT 7:18

बड़े होकर जाना कि दुनिया में बहुत संघर्ष है, 
जब बच्ची थी मेरे पापा ने हर घड़ी मेरा हाथ थामा और आगे भी पूरी जिंदगी थामें रखेंगे मेरे पापा ।
न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें रोक सकीं… 
आ ग‌‌ऐ ‘पिता’ जब बच्चों ने याद किया, 
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी। 
जब बच्ची थी मेरे पापा ने हर घड़ी मेरा हाथ थामा और आगे भी पूरी जिंदगी थामें रखेंगे मेरे पापा।
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
जब बच्ची थी मेरे पापा ने हर घड़ी मेरा हाथ थामा और आगे भी पूरी जिंदगी थामें रखेंगे मेरे पापा।
जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है, शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है,
बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।
जब बच्ची थी मेरे पापा ने हर घड़ी मेरा हाथ थामा और आगे भी पूरी जिंदगी थामें रखेंगे मेरे पापा।

ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है, बेटी का दिल भर आता है।
दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र, कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार।
जब बच्ची थी मेरे पापा ने हर घड़ी मेरा हाथ थामा और आगे भी पूरी जिंदगी थामें रखेंगे मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे पापा 

-


28 APR 2023 AT 4:05

एक दिन मैं अपनी
खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी !
कठिन रास्तों पे चलके  अपनी नई दास्ताँ लिखूंगी !!
अकेला चलूँगी मगर  अपना कारवाँ लिखूंगी !!
पैर जमीं पे होंगे लेकिन मेरे सपनों का आसमां लिखूंगी !
एक दिन मैं अपनी
खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी, खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी !!

तुझसे मिलने में मुझे अभी वक़्त लगेगा, लेकिन ऐ कमयाबी तू रूठना मत !
कुछ वक़्त खर्च होगा ज़िम्मेदारियाँ को निभाने में,
कुछ वक़्त लगेगा इरादों को मज़बूत बनाने में,
कुछ वक़्त लगेगा तुझ तक आने में,
हो सके अगर, कामयाबी तू रूठना मत !!
एक दिन मैं अपनी 
खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी, खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी !!

तू कर हिम्मत उठ कर चलने की !
तेरी हिम्मत की परीक्षा अभी बाकी है !!
कदम दर कदम चलना ही सीखा है मैंने !
ज़िन्दगी के रास्तों में दौड़ना मेरा अभी बाकी है !!
एक दिन मैं अपनी
खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी, खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी !!

बहुत सारी वजह हैं ज़माने के पास मुझे रोकने के लिए,
मेरी एक ही जिद्द काफी है सफलता तक पहुँच जाने के लिए !!
एक दिन मैं अपनी
खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी, खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी !!

संसाधनों की बुनियाद चाहे जैसी हो !
नींव विश्वास की, ईंट हिम्मत की,
नक्काशीं ख्वाहिशों की रखूंगा,
एक दिन मैं अपनी 
खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी, खुद ही खुद की पहचान लिखूंगी !!

-


8 MAR 2023 AT 8:06

Let the evil within be annihilated
And grey be restored
Rejuvenated to vibrancy of colours of love

Dispersion of love and light
Through the prismatic heart
Every soul be washed anew
In colours of the rainbow in mirthful hues

Forgive and forget, past hurt
And in the beauty of love, regale
Let’s celebrate
Holi
The festival of colours, harbinger of spring

Wishing you all A happy, prosperity, full of zeal ,enjoyfull and safe HOLI .....

-


Fetching Priyanka Bose Quotes