Preeti Pandey   (Thedarkmist)
18 Followers · 11 Following

Shayri ki duniya ki ek dhul✍️
Joined 7 December 2018


Shayri ki duniya ki ek dhul✍️
Joined 7 December 2018
24 JAN 2022 AT 22:30

इंसान अपने किरदारों को अदा करने में परेशान है,
जो नहीं है उसे दिखाने की जद्दोजहद में शुमार है।।
©Thedarkmist


-


5 JUL 2021 AT 20:19

एक मंजिल के दो मुसाफ़िर,
अब अलग मंजिले ढूंढते है।
© Thedarkmist

-


8 MAY 2021 AT 15:12

तेरी यादों से अब मुझे रिहाई दे,
ये कमबख्त दिल तुझसे जुदाई चाहता है।

-


25 JAN 2021 AT 1:32

जब आपसी रिश्तों मे बनावट और सजावट की जरुरत पड़ने लगे,
तो समझ लेना रिश्तों की बनावट पहले से बदली हुई थी,
हम उसे सजाने की कोशिश मे लगे थे..!!

-


17 JAN 2021 AT 5:12

तकलीफ इसकी नहीं थी कि अंजबियो ने साथ दिया,
तालीफ़ इसकी थी की आज अपनों ने साथ छोड़ दिया.

-


28 NOV 2020 AT 1:23

वो भी क्या ज़माना था,
जहाँ प्यार का मतलब एक एहसास था..
याद है वो आर्चीज गैलरी (Archies Gallery) की दुकानें?
जो प्यार मे डूबे आशिको का ठिकाना था,
जिन्हे घंटो कार्ड की खोज में अपना वक़्त बिताना था,
वो कार्ड पर लिखे पैगामों को पढ़ना जरुरी हुआ करता था,
आज जब खाली आर्चीज गैलरी (Archies Gallery) की दुकानें देखती हूँ तो लगता है वो भी क्या ज़ामना था.!!

-


19 NOV 2020 AT 20:38

तुम्हे प्यार करने की वजह बताना जरूरी नहीं,
तुम वजह हो प्यार की क्या ये काफी नहीं?

-


5 NOV 2020 AT 22:19

फिर न कहना..
कि मैंने तुम्हें ये बताया नहीं,
जिन लम्हों की दुहाई तुम देते हो,
वो लम्हा कभी था ही नहीं..!!

-


27 OCT 2020 AT 19:25

ज़माने का दस्तूर भी कैसा है,
चार कदम चलने के लिए लोग सौदा करते है.!!

-


10 SEP 2020 AT 3:51

वो मेरी बेबाक़ी को मेरा गुरुर समझ बैठा,
मेरी सादगी को मेरा अहम मान बैठा,
मैंने भी ठान रखी थी,
सीखना है मुझे अब, खुद से खुद पर गुरूर करना!!

-


Fetching Preeti Pandey Quotes