Prachi Gupta   (©Prachi🍁)
496 Followers · 31 Following

read more
Joined 15 January 2017


read more
Joined 15 January 2017
22 MAR AT 20:40

कभी उमड़ता सा था
कुछ एहसासों का हुजूम,
उन जज़्बातों का सैलाब,
कब से थी,
कुछ अनकही बातें,
कुछ अनसुने एहसास,
पूरे ना हुए थे,
वो अनछुए अरमां,
बिखरी सी थी
कुछ ख्वाहिशें,
कुछ फैले से ख्वाब,
आप से मिलकर मिले,
वो सुकूँ के बिछे गलीचे,
वो खयालातों के बगीचे,
अब,
महकती हुई सी हैं मेरी साँसें,
और रूह पर,
वो उम्मीदों की मुस्कान...
कौन कहता है कि,
कुछ नहीं दरमियाँ,
तेरे मेरे बीच.....

-


20 JAN AT 19:15

कुछ रिश्ते पुराने से
अपनी ओर बुलाते हैं।
छूट गए जो
दोनों की " मैं " में
आज इस पड़ाव
पर याद आते हैं ।
शायद कुछ देना रह गया।
या शायद कुछ लेना रह गया।
या फिर शायद कुछ ज्यादा दे दिया।
इसी असमंजस में
एक खालीपन दे जाते हैं।
कुछ रिश्ते पुराने से
अपनी ओर बुलाते हैं।

-


13 JAN AT 22:20

जिसकी कद्र करो,
वो वक्त नहीं देता।
मोहब्बत का हर कोई,
काबिल नहीं होता।
सच्ची मोहब्बत का,
दर्द भी अजीब होता हैं।
आंसू बहा कर भी,
दिल को सुकून नहीं मिलता।

-


13 JAN AT 21:57

इश्क अगर इबादत हैं
तो करना है मुझे...
इश्क अगर जुनून हैं
तो जीना है मुझे...
इश्क अगर नशा हैं
तो करना है मुझे
इश्क के हर घूंट
को पीना है मुझे
इश्क अगर तू हैं
तो तुझ में सामना है मुझे....
इश्क के हर रंग में
अब रंग जाना हैं मुझे

-


13 JAN AT 15:22

आज सबकी
नसों में है पानी,
सिर्फ़ आँखों में
खून मिलता है।
उस खून में
छुपे अंगारे,
और होठों पर
झूठी मुस्कान
के पीछे हर चेहरे
पर एक नकाब होता है।

-


6 DEC 2023 AT 9:14

बिन कहे, सुनता है जो।
दिल के, करीब होता है वो।
जिस्मों में फासले सही,
दिलों में करीबी हैं।
आप मेरे हो नहीं सकते,
पर मोहब्बत तो पूरी हैं।

-


26 NOV 2023 AT 10:48

ना गिला, ना शिकवा
जिंदगी बस पलों का सिलसिला।
कभी उलझी हुई,
तो कभी सुलझी।
हमेशा पाने की जिद में,
कभी मचलती हुई।
ठहर जा जरा,
थम जा जरा।
बिखर जाएगी,
संभल जा जरा।
इस बार सिमट कर,
जी जा जरा।

-


28 OCT 2023 AT 21:18

Inspiration is the spark
lighting up the dark

-


28 OCT 2023 AT 21:10

Love,
the profound connection,
inspires the human
spirit in countless ways

-


28 OCT 2023 AT 21:06

Motivation is the relentless
fuel that propels us toward extraordinary achievements

-


Fetching Prachi Gupta Quotes