Poonam Pal   (पूनम...."साहिब़")
962 Followers · 1.3k Following

Simple,music lover and docile.Like reading books...more into spiritual world!.
Joined 24 June 2017


Simple,music lover and docile.Like reading books...more into spiritual world!.
Joined 24 June 2017
28 APR AT 19:41

हम भूल गये हैं , वक्त की वक्त से कद्र करना
हम भूल गये हैं, खुद से खुद की निभाना
हम भूल गये हैं, एक दिन ऐसे ही चले जाना
हम भूल गये हैं, मन से मन का हार जाना ।।

-


11 APR AT 0:21

कोई "मीरा" कब "सत्य" की हो जाती है ?
अंशु, कल्पना की गोद में खिल जाती है।
देख चांदनी "पूनम" यूं ही पागल सी हो जाती है
कौन कहें और किससे ? , अर्थ के अनर्थ किस्सें
दांव इश्क़ है यदि तो "हारना" स्वीकारती है
स्मृति ही इश्क़ ,शेष यदि तो कैसे ये हार हो जाती है ?

-


10 APR AT 0:47

तुम मिल रहे हो गैरों से, ये सारा जहां जानता है
दिल नासमझ है इस ख़्याल से , क्या क्या जानता है
बहुत दर्द दिया है तुमने, अब ये बवाल जानता है
तुम्हें छोड़कर जीना चाहता नहीं,और ज़िना जानता है।।

-


10 APR AT 0:37

तुम्हें "तुम" मिल जाए,
इससे पहले" हम" मिल जाए
और जो ये भी न हो सके
तो ये दुनियां खाक़ मिल जाए ।।

-


10 APR AT 0:11

सुना था, आख़िर में सब ठीक ही हो जाता है
सही ही था, वो "मौत" की बात करते थे ।।

-


1 APR AT 12:50

एक ' पुरूष', स्त्री को क्या समझता है ?
और कितना समझता है?
यही आधुनिक " सामाजिक न्याय" का 'पूर्ण विराम' है।।

-


1 APR AT 12:41

मैं "किताब" होता तो जला दिया जाता,
मैं "शब्द" था, सो काट दिया गया ।।

-


30 MAR AT 19:16

बहलानें के लिए ख़्याल अच्छा है
रूठ जाने के लिए सवाल अच्छा है
डर जाते हैं लोग बीच राह में ही
ये भुलाने के लिए मलाल अच्छा है ।।

-


13 MAR AT 1:47

जो फूल नहीं है अभी,
कलि बन मुस्काते हैं
अपने जैसा ही होने में
खुशी से हर अदा निभाते हैं।

हम फिर क्यों, किसी और सा होने में
जल्दी जल्दी सब भुलाते हैं
देख अपनी दशा मन ही मन
फिर पछताते हैं ।

राजीं नहीं दिल फिर क्यों
किसी का दिल दुखाने से पहले
अपना ही दिल दुःखाते हैं
सरिता की ख़ातिर, बूंद हो जाते हैं ।।

जो फूल ...

-


13 MAR AT 1:22

वो जो हम पर गुजरी है
दिल से क्या गुजरी है ?
इसी गुजर बसर करने को
ज़िन्दगी क्या मिली है ?

मयखानें ताक आए हैं
सब पर एक सी ही कहां गुजरी है?
कोई मय के लिए तरसता है यहां
कुछ ने ख्यालों की ही पी ली है ।।

मजबूर सब है यहां , मजबूरी सबने जी ली है
वक्त के हाथों सब बिके, खैरियत किसने किसकी ली है?
हाथों से छुपाए हैं ग़म बहुत से
फिर हाथों पर ही सब गुजरी है ...

-


Fetching Poonam Pal Quotes