Pooja Barchhiha  
103 Followers · 21 Following

Instagram~http://instagram.com/poojabarchhiha
Facebook page~@spread your words
Joined 23 April 2018


Instagram~http://instagram.com/poojabarchhiha
Facebook page~@spread your words
Joined 23 April 2018
25 APR AT 21:38

कोई सब्र और सुकून नज़र नहीं आता 
तेरे ही ख़याल है, जिधर भी हूॅं जाता 

वो इक गाॅंव था जिसे छोड़ आया मैं 
अब ये तन्हा शहर भी नहीं भाता

मंदिर-मस्जिद हर जगह मांग आया उसे
कैसी किस्मत है, कोई दुआ असर नहीं दिखलाता 

जान जाती है हर सांस पर, पर जान नहीं जाती 
ऐसा भी क्या शिक़वा कि हर दम तु कहर ही ढाता

जीने की तमन्ना तो तेरी दहलीज़ पे छोड़ दी
कमबख़्त तोहफे में कोई ज़हर भी नहीं लाता...

-


25 APR AT 1:22

मेरी खिड़की से गुज़रती हुई सड़क
ना जाने कौन से नगर को जाती है

बंद ही है मुद्दतों से,खुलने की आस लिए
बंदिशों के आगे चाह दफ़्न हो ही जाती है

इक चिड़िया है मस्तमौला बेफिक्र सी
जो बीते मौसम का किस्सा कह ही जाती है

सुना है सर ए दश्त कोई शिकारी आया था
आज कल वो चिड़िया नज़र नहीं आती है

बंद सिर्फ खिड़की नहीं ज़ुबान भी हो चली
उड़ने की आस लिए आप सब के नाम,मेरी यह पाती है...

-


5 APR AT 12:07

लिखनी थी इबारत इश्क़ की
स्याही के लिए समंदर बनाया
खलिहानों में इश्क़ उकेरा
कलम के लिए दरख़्त बनाया
हुस्न लिया पहाड़ों का
जुनून-ए-इश्क़ के लिए नदी बनाया 
सूरज से लेकर आग
इंतज़ार के लिए चांद बनाया 
सुकून दिया जंगल को
बेचैनी के लिए रेगिस्तान बनाया 
दिल को देकर भोलापन
चंचल सा दिमाग बनाया 
कह कर बहार उल्फ़त को
बिछड़न का पतझड़ बनाया
काया देकर माटी की
रूह मेरी तुझे बनाया
खींच लक़ीर जुदाई की
असर जुदाई ,मौत बनाया....

-


29 FEB AT 22:48

लहरें-नदियां झील और झरने.. क्या फ़र्क है

एक तेरी आंखों की गहराइयां, वो बात और है


गुल-गुलज़ार फूल और बहार, सब एक से तो है

हां वो तेरी लबों की मुस्कान, वो बात और है


चंदा- सूरज जुगनू और तारें, एक जैसे ही है

तेरे चेहरे की वो चमक, वो बात और है


तितली-पंछी गिलहरी और हिरनी.. क्या फ़र्क है

हां तेरी वो बेधड़क सी चाल, वो बात और है


दिल-रूह सांसें और धड़कन सब कुछ तो है

हां गर तु होती,तो ज़िंदगी होती.. वो बात और है....

-


19 DEC 2023 AT 22:36

 इश्क़ के बदले इश्क़ की हम आस नहीं रखते

हर गली मुहल्ले में मेहबूब की तलाश नही रखते

ऐ बेखबर इश्क़ की ऐसी तौहीन तो न कर

हम तो मौत में भी दिल अपना उदास नहीं रखते

-


4 NOV 2023 AT 22:30

हिन्द की नारी चली
बड़ी दुविधा में बेचारी चली
रो-रो कर लकीरें मिटाए
या कलम से अपना भाग्य सजाए
बने वो मूरत महलों की
या रणभूमि में मर मिट जाए 

हिन्द की नारी चली
बड़ी दुविधा में बेचारी चली
पहने पायल, सज घर जाए
या बांधे घुंघरू नाम बनाए 
फिरती रहे वो जंगल जंगल
या श्याम की राधा हो जाए 

हिन्द की नारी चली
बड़ी दुविधा में बेचारी चली
हो रूप रंग में चांद सी सुंदर
या चांद की धरा पर कदम बढ़ाए
क्यों ही वह हो सर्वगुण संपन्न
क्यों न दो पल,वो बस जी जाए.....

-


13 JUL 2023 AT 23:32

पतझड़ में बहार देखा था
रेगिस्तान में बारिश की फुहार देखा था
युँ तो लाखों चेहरे है देखे हमने
पर तेरी नज़रों में मैंने प्यार देखा था..

निराशा में आस का समंदर देखा था
यायावरी में सुकून का घर देखा था
साथी युँ तो कई मिले है राहों में पर
तेरी बाहों में मैंने ज़िन्दगी का बसर देखा था

कफस से आज़ाद परिंदा देखा था
शहर ए ग़म का खुशनुमा बाशिंदा देखा था
युँ तो कई आरिज़ खिलखिलाते देखे है पर
तेरी लबों की मुस्कान में मैंने, ख़ुद को ज़िंदा देखा था

-


2 JUL 2023 AT 11:56

चौखट पे बारिश की पहली बूँद पड़ी थी
भीग जाने के डर से दरवाज़ा बंद कर लिया

नींद ने हमें भी दस्तक दी थी सिरहाने
करवटों के फेर में रात गुज़र कर लिया

इक दफा हमें भी छुआ था इश्क़ ने
सोच कर ज़माने की हमने मुँह फेर लिया

मंज़िल सामने थी सपनों का आशियाना था
सफर की चाह में, राहों में ही बसर कर लिया

जीने को हम भी जी लेते हँसी खुशी
उसकी बद्दुआ थी, ग़म से ही याराना कर लिया...

-


14 APR 2023 AT 0:04

इश्क़ का अक्स था
वो जो इक शख़्स था....

-


14 MAR 2023 AT 19:03

मैं तुझमें ऐसे खो जाऊँ
जैसे नदी से दरिया हो जाऊँ

झूमु बनके बसंत बहार
तेरे चाह में सावन हो जाऊँ

तेरे बस दीदार की आस
तेरी याद में मैं, ना मर जाऊँ

तेरा नाम जपूँ मैं रह रह कर
तेरे राह में मैं बस बिछ जाऊँ

भूल गई हूँ मैं नाम अपना
तेरे इश्क़ की बस मैं हो जाऊँ...

-


Fetching Pooja Barchhiha Quotes