Pawan Paul   (Bhanu)
15 Followers · 5 Following

Joined 8 September 2022


Joined 8 September 2022
5 HOURS AGO

पहले किसी इंसान से रिश्ता जोड़ने के लिए
उसके पास पैसा नहीं,
इंसान का अच्छा होना जरूरी होता था।
अब इंसान कैसा भी हो ,
उसके पास पैसा होना जरूरी होता है।
(पवन कुमार पाल)

-


21 HOURS AGO

तुम्हें क्या सुनाऊं मैं अपनी दास्तान।।
जिसे रब से मांगा था
सजदा कर दुआओं में।
उसकी खुशी की खातिर
उसे ही रुखसत किया निगाहों से।
(पवन कुमार पाल)

-


21 HOURS AGO

वक्त के भरोसे छोड़ रखा है,
मैंने बहुत कुछ
यह सोचकर कि ,
एक दिन वक्त बदलेगा
और हालात भी।
(पवन कुमार पाल)

-


21 HOURS AGO

उसको भुला देना ही
मेरे हक़ में बेहतर होगा।
पर करें क्या यही एक बात
मेरे बस में नहीं।
(पवन कुमार पाल)

-


4 MAY AT 22:12

चुनौतियां कितनी भी
खड़ी हो दीवार बनके।
सब टूट जाती है जब खड़ा होता है।
भाई, भाई के लिए।
अंदाजा नहीं है तुम्हें ताकत भाई-भाई का,
अनमोल होता है रिश्ता यह भाई भाई का।
(पवन कुमार पाल)

-


3 MAY AT 9:32

काम के बोझ तले
दिन तो गुजर लिया।
रात आते ही अपनों की
यादों ने घेर लिया।
(पवन कुमार पाल)

-


3 MAY AT 9:16

कब तक दिल में रखोगे गिले शिकवे,
अब पुरानी बातों को क्यों न भुलाई जाए,
एक बार फिर कोशिश करके अपने,
दिलों को दिलों से फिर मिलाई जाए।
(पवन कुमार पाल)

-


2 MAY AT 2:22

जमाना बुरा है यह तो मां ने
बचपन में ही बता दिया था।
पर कैसे उनसे बचा जाए ये,
जमाने की ठोकरों ने सिखा दिया।
(पवन कुमार पाल)

-


1 MAY AT 22:27

यह सच है कि मैं बहुत बोलता था ।
अब चुप रहना आदत बना ली है मैंने,
क्योंकि मैं जिसे समझाना चाहता हूं,
वो मुझे ही गलत समझता है।
(पवन कुमार पाल)

-


1 MAY AT 22:15

दोस्तों की तादाद घटने लगी है।
जबसे जरूरत हमारी बढ़ने लगी है।
जो थे बहुत खास वह आम हो गए,
जरूरत पड़ने पर सब नाकाम हो गये।
(पवन कुमार पाल)

-


Fetching Pawan Paul Quotes