pavan tomar   (पवन तन्मय)
164 Followers · 5 Following

कलम से नहीं दिल से लिखता हूं
Joined 21 August 2018


कलम से नहीं दिल से लिखता हूं
Joined 21 August 2018
26 MAR 2021 AT 14:55

तुगलकों के राज में ख्वाबों पे भी फरमान है
देख सकते हो मगर पूरे नहीं कर पाओगे

-


15 JAN 2021 AT 20:16

हथेली खोल कर अपनी दिखाओ
ये किसके नाम की मेहंदी लगी है

-


10 JAN 2021 AT 17:02

आईना बन रहे हो आज कल तुम
टूट कर जुड़ सको तो इश्क करना

-


8 JAN 2021 AT 19:28

जनवरी और ये बारिश की बूंदे
हमें तुम याद ज्यादा आ रहे हो

-


1 DEC 2020 AT 14:14

कहानी फिर नए एक मोड़ पर है
अहम किरदार बदला जा रहा है

-


22 NOV 2020 AT 19:05

मुझे रब मानकर खाईं थी कसमें
सभी को तोड़कर वो जा चुका है

कहानी में अहम किरदार था जो
कहानी छोड़ कर वो जा चुका है

-


19 NOV 2020 AT 21:45

वफा का जिक्र जिसमें सौ दफा था
पुराना खत किसी का मिल गया है

-


18 NOV 2020 AT 13:35

तुम्हारा चांद सा मुखड़ा जो देखा
बगावत कर रहा है दिल हमारा

-


16 NOV 2020 AT 19:24

तेरा दीदार हो जाए तो दिल मेरा ये कहता है
चांद धरती पर कैसे है जो अम्बर में चमकता है

-


16 NOV 2020 AT 14:27

तप्त किरण हों सूरज की भाई बादल बन घना रहेगा
मुश्किल में बहना हो अगर भाई पर्वत सम तना रहेगा
नोंक झोंक और हँसी ठिठोली सर्वानंद इसी में सुख है
भाई बहन का अनुपम रिश्ता जग में ऊंचा बना रहेगा

-


Fetching pavan tomar Quotes