PANKAJ AMLIYAR   (Pankaj Amliyar)
263 Followers · 2 Following

अहं ब्रह्माऽस्मि।
Joined 26 November 2021


अहं ब्रह्माऽस्मि।
Joined 26 November 2021
25 MAR AT 11:05

प्यार,एकता,भाईचारा और रंगों के त्योहार की
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

-


14 MAR AT 17:06

अपनी कहानी का इकलौता गवाह हूँ मैं,
सिर्फ मुझे पता हैं,
कि किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं ।।

-


13 FEB AT 13:54

पतझड़ो में भी बसंत-ए-बहार देखा,
उदास मन में भी आशा के भाव देखें,
बिन पिया के भी उनकों करते श्रृंगार देखा,
कैसे बदले हम अंदाज़-ए-जिंदगानी अपनी,
गिरगिटों को भी रंग बदलते हजार बार देखा।

-


6 FEB AT 21:09

खुशियों के इस सफर में, गमों ने किया है बसेरा।
रास्ता भटक गया हूँ मैं, कारवां छूट गया है मेरा।
मैं दर-दर ठोकर खाता हूँ, हर कदम पर गिरता जाता हूँ।
कोशिशें करता हूँ लाखों मैं, पर फिर भी संभल न पाता हूँ।
खोया है उजाला जीवन का, है चारों ओर अंधेरा।
रास्ता भटक गया हूँ मैं, कारवां छूट गया है मेरा।
जब मिलता कोई मुसाफिर है, मैं संग उसके हो लेता हूँ।
किसी मोड़ पर कोई अजनबी,जब मुझको छोड़ के जाता है।
मैं गुजरे राह को तकता हुआ, खुद को तन्हा सा पाता हूँ।
न पता न कोई ठिकाना है मेरा, जहाँ रुके वहीं है डेरा।
रास्ता भटक गया हूँ मैं, कारवां छूट गया है मेरा।
हर ओर अजनबी दिखते हैं, रहा न अब कोई भी मेरा यहाँ।
न रात अंधेरी कटती है, न होता है अब सवेरा।
बेबस सी है जिंदगी अब तो, हर ओर से मुसीबत ने घेरा हैं।
रास्ता भटक गया हूँ मैं, कारवां छूट गया है मेरा।

-


22 JAN AT 13:42

पूरा हुआ वनवास राम का,
राम अवध को आए हैं,
दीप जलाओ खुशियां मनाओं,
मेरे राम अपने अयोध्या आए हैं,
अब नहीं मिलेगा वनवास राम को,
न सीता महलों से जाएंगी,
पूरा हुआ वनवास राम का,
राम अवध को आए हैं।

-


21 JAN AT 15:18

I wanted to explain but my soul is tired.

-


14 JAN AT 15:47

समय गूंगा नहीं,
बल्कि मौन हैं।

-


2 JAN AT 12:20

Everything will come to you at the perfect time.

-


26 DEC 2023 AT 16:03

समुद्र सा अथाह मैं, व्यक्तित्व से सरल हूँ,
क्षितिज से परे सोच मेरी, निश्चय पर अटल हूँ।

-


21 DEC 2023 AT 19:07

कभी-कभी मुझसे वो खो जाता हैं,
जो मेरे पास कभी था ही नहीं।।

-


Fetching PANKAJ AMLIYAR Quotes