तुम्हारी आदत सी हो गई है,
हर रोज़ तुम्हारी यादों में खोई रहती हूँ।
तुम्हारे बिना अब जीना मुश्किल सा लगता है,
तुम्हारे साथ ही हर लम्हा सफ़ल लगता है।
तुम्हारी मुस्कान, तुम्हारी बातें,
तुम्हारे साथ जीना- मरना चाहती हूँ मैं
तुम्हारी आँखों का नजारा, तुम्हारा हर इशारा।
हर पल तुम्हें याद करती हूँ मैं।
तुम्हारे बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है,
जिंदगी अब तो बेईमानी सी लगती है।
तुम इस क़दर समा गए हो मुझमें,
कि अब तो तुम्हारी आदत सी हो गई है।-
Love, live ,laugh and have a positi... read more
साहस में जीत छुपी है,
दृढ़ता का परिचय यही है,
विघ्नों को हराकर ,
अड़ियल बादलों के पार जो जाता है,
सपनों की ऊँचाई को वही छू पाता है।
संघर्षों की राहों पर चलकर
दुःख-सुख संग जिसने झेला है।
हिम्मत से कदम बढ़ाकर,
जिसने पर्वत धकेला है।
हिम्मत से आगे बढ़कर जो ,
अपना कर्तव्य निभाता है
याद रखो वही मनुष्य,
जीत का जश्न मनाता है ।-
"Positivity"
Once there was a small village where a wise old man lived. He always saw the bright side of things, even in the darkest of times. One day, a young boy asked him, "Why are you always so positive?" The old man smiled and said, "Well, let me tell you a story. Once, there were two wolves fighting inside me - one full of anger, hatred, and negativity, and the other full of joy, peace, and positivity. The same fight goes on inside everyone." The boy looked puzzled and asked, "Which one wins?" The old man replied with a smile, "The one you feed." And from that day on, the boy understood the power of positivity and chose to feed it every day.-
March whispers hints of life's return,
A fragrant dance, as seasons churn.
Budding blooms and dampened earth,
In March's scent, a gentle mirth.-
March walked in like a lion's roar,
With gusts that shook the earth's firm floor.
Winter's grip, though fierce and wild,
Yields to spring, with each day mild.
It walked in like a lion bold,
With winds that howled and skies of cold.
Yet in its wake, the promise gleams,
Of springtime dreams and hopeful themes.
With each gust, a dance of change,
A symphony of seasons rearrange.
From snow-capped peaks to valleys green,
March paints a portrait, unseen.
So let us greet this month anew,
With hearts aglow and skies of blue.
For in the midst of tempest's din,
March brings the promise of spring's begin.-
दिल की कहानी, सुनो मेरी ज़ुबानी-
ये धड़कता है जिंदगी की राहों में,
कभी रोता, कभी हंसता,
कभी चुपके से चाहता है समाना ,
मेहबूब की बाहों में,
बिन कुछ कहे सब कुछ बयाँ कर जाता है,
ऐसे ही नहीं इसे इश्क़ का ख़ुदा कहा जाता है।।-
एक ख़त अपने गुरुजनों के नाम
आदर के भाव से, शब्दों को सजाया है,
जीवन का मार्ग, हमने आपसे ही पाया है।
ज्ञान के सागर में, हमें तैरना सिखाया है,
जीवन के हर मोड़ पर ,आपकी शिक्षा को,
हमने अपनाया है।
माफ़ कर हमारी सभी नादानियों को,
सच्चा इंसान हमें बनाया है,
आज बन पाया मैं जो कुछ भी,
आपकी ही छत्र छाया है।
दे सकूँ बदले में ,ऐसा कुछ भी नहीं,
आपके उपकारों का कर्ज़ इतना भारी है,
दिल से करते हैं नमन आपको
सदा हम आपके आभारी हैं।।
-
"दोस्ती एक सफर है,
जिसमें साथ चलते हैं,
मुस्काते हैं, रोते हैं
बाकी रिश्ते ,
कुछ पाने की उम्मीद रखते हैं
पर सच्चे दोस्त ही
संघर्षों में साथ खड़े होते हैं।"-
सपनों में आस्था रखो, विश्वास बनाये रहो।
चलो, उड़ान भरो, नए सफ़र में चलो।
रास्ते में जो आये, मुस्कान से स्वागत करो।
सपनों की धूप में, हर पल आनंद से जियो।-
In shadows deep or skies above,
A friend stands firm, a beacon's love.
With words that heal and hands that mend,
In every storm, a steadfast friend.-