⚔️Neeraj Rajput⚔️   (Neeraj Chauhan)
3.1k Followers · 1 Following

read more
Joined 26 August 2019


read more
Joined 26 August 2019

आप स्वम से नही मिले, या जिंदगी के सही मायने नही जानते तो सुने आचार्य प्रशांत को।
शायद इस पृथ्वी पर इतना तार्किक मनुष्य वर्तमान मे कोई और हो !
उन्हें सुनने के बाद पता चलता है की हम तो अचेतन है।
वह आपको इस तल पर छोड़ते है जहां दुनियां के आधे कार्यों पर आपको हंसी आएगी या दया आयेगी।

-



अर्जुन, गजेंद्र, दीपक - बचपन के क्रिकेट के दोस्त।

ये वो नाम है जो आज भी याद मात्र से दिल को सकूं देकर जाते हैं। इनके साथ बिताया मैदान पर पल अविस्मरणीय है। इनकी शैतानी, इनके बात करने के ढंग, इनका क्रिकेट खेलने का अंदाज अलहदा था।
आज भी जब गांव जाने पर सयोंग से मिलते है तो दिन बन जाता है।
कोई लड़की, कोई जॉब, कोई पैसा तुम्हारे जैसे किस्से कहानी नही दे सकते यार।
वक्त वक्त की बात है।

-



इस धरती पर इंसानों को छोड़कर सबको रहने का हक है।
क्योंकि जितना दोहन इस धरती का इंसान ने किया है शायद ही अन्य जीव जंतु ने किया हो।

-



मै उनको लेखक नही मानता जो सिर्फ प्यार की और जिस्मो की चाशनी मे डूबे हुए है। जिन्होंने गीली मिट्टी की खुशबू, नदियो का पानी, हरियाली बसंत की, दर्द पतझड़ का और मजबूरी गरीबी, बेरोजगारी की कभी लिखी ना हो।

-



1.
छोड़ो इश्क पर लिखना,
और भी दर्द है जमाने मे


2.
सुनो उनकी भी दास्तां, की जो असफल हुए है
उतरो उनके भी दिल मे देखो कितने टूटे हुए हैं

-



घर से कॉल पर मम्मी ने बताया
तुम्हारा हाल की वह आत्महत्या
कर लिया।
शायद तुम चुपचाप घुटे होंगे।
यूं ही नही कोई मौत के डर से
जीत जाता। सन्न हूं की इतना
साहसी इतना निडर व्यक्तित्व
कैसे फंदे तक पहुंच गया और ये
भी जानता हूं कि इसमें मदिरापान
का सबसे अहम योगदान है।
ईश्वर तुम्हे इस धरा फेर से अब मुक्त करें। 🙏

-



श्रज्ज

-



क्यों! क्या मै अच्छा नही लिखता ?
हम्म...! शायद बस इश्क नही लिखता

-



रंग जिंदगी के

कुछ सबाल क्रिकेट के बाउंसर से गुजरते हैं
कभी कुछ सपने क्रिकेट के कैच से फिसलते हैं

कभी जिंदगी नीलेश मिश्रा की कहानी लगती है
अक्सर उलझी उलझी पर कभी प्यारी लगती है

कभी जिंदगी आचार्य प्रशांत की बात लगती है
कड़वाहट सी कभी सच्ची उजली रात लगती है

कभी गांव की पगडंडी सा सुंदर सफर जिंदगी
कभी NCR की बदइंसानियत सा जहर जिंदगी

सचिन के सिक्सर सी कभी तो ताल है जिंदगी
उसका विकेट गिरने सा कभी तो हाल है जिंदगी

मेरी भतीजी की कभी खिखिलाहट है जिंदगी
कभी रोने से हुई गुलाबी उसकी नाक है जिंदगी
- नीरज चौहान

-



थक गया हूं जिंदगी तेरे इम्तिहान से
अब मै भी बस फेल होना चाहता हूं....

-


Fetching ⚔️Neeraj Rajput⚔️ Quotes