Naveen Mahal  
144 Followers · 17 Following

Joined 28 April 2020


Joined 28 April 2020
15 MAY AT 21:21

जवानी आते ही असली खुशी
जब अधूरे ख़्वाब में तब्दील हो जाती है

कितनी भी कोशिश कर लूं मैं
पर वो पहले जैसी खुशी 
अब कहीं नही मिल पाती है 

जवानी आते ही असली खुशी
जब अधूरे ख़्वाब में तब्दील हो जाती है।

-


14 MAY AT 22:15

सोने से पहले और जागने के बाद
बस हर वक़्त याद रहता है तू
तेरे चले जाने के बाद...🌺

-


13 MAY AT 22:21

ये रात किसी ख़ंजर-सी मेरे सीने में उतर गई
फिर सांस भी आते-आते तेरी यादों से उलझ गई

ये रात किसी ख़ंजर-सी मेरे सीने में उतर गई।

-


11 MAY AT 21:10

कुछ आवाज़ें कानों से कई ज़्यादा इस दिल को सुकून देतीं हैं...❤️

-


7 MAY AT 21:36

कुछ कहने से पहले इक बार ज़रा
मेरी आंखों को ग़ौर से देख लेना

शायद....शायद फिर तुम मुझे कभी छोड़कर जाने की बात न कहोगे।

-


6 MAY AT 20:42

कभी न ख़त्म होते इंतज़ार के ये सिलसिले
ताउम्र बढ़ते इन फासलों से कई बेहतर लगते हैं

वो मेरी ज़िन्दगी में न होकर भी
मेरी ज़िन्दगी के बहुत क़रीब लगते हैं

-


5 MAY AT 22:37

सुनो...तुम जहां कहीं भी हो वहां बहुत-बहुत खुश रहना...🌺

-


5 MAY AT 22:15

उस ज़िन्दगी का भी हम क्या करते 
जिस जिंदगी में सिर्फ़ चंद लम्हे ही कम थे 

थोड़े बहुत तुम थे
थोड़े बहुत हम थे 

मोहब्बत तो थी दोनों में बहुत लेकिन
किस्मत के आगे भी हम क्या करते 

औरों का तो मिलना था मुमकिन
जो हम-तुम न मिलते तो क्या करते

उस ज़िन्दगी का भी हम क्या करते 
जिस जिंदगी में सिर्फ़ चंद लम्हे ही कम थे 

थोड़े बहुत तुम थे
थोड़े बहुत हम थे।

-


3 MAY AT 19:43

हासिल कहां होता है यहां
ज़िन्दगी का हर एक ख़्वाब किसी को 

अक्सर कर कुछ ख़्वाहिशें दम तोड़ देतीं 
बस यहां अपनी मंज़िल के ही इंतज़ार में।

-


24 APR AT 19:35

ज़िन्दगी को पढ़ते-पढ़ते
मैं जाने कब किताब हो गई 

हर एक तारीख हर एक दिन दर्ज हैं मुझमें 
मैं दिन, सप्ताह, महीना, साल हो गई

ढ़लता वक़्त भी न जो मिटा सके 
मैं वो गहरी स्याही हो गई 

ज़िन्दगी को पढ़ते-पढ़ते
मैं जाने कब किताब हो गई।

-


Fetching Naveen Mahal Quotes