Mugdha Seth   (Fakeer (Mugdha))
46 Followers · 7 Following

Just an insane... Who walks alone!
Joined 14 May 2019


Just an insane... Who walks alone!
Joined 14 May 2019
6 AUG 2022 AT 0:23

खामोशी की फटी चादर सिलते
मेरे शब्द ..
अंधेरी रात में , तारों की तरह हैं
जो जहां पिरो दिए गए , वहां
उजाला करते चले गए ..

-


6 AUG 2022 AT 0:01

इश्क हैं ,तो ..
जुल्फों की सफेदी में भी ,
चांदनी ढूंढ ..
बुझते से चेहरे में भी
नई आरज़ू ढूंढ ..
वक्त से ढलती ,मेरी इन
निगाहों में भी ..
तू अपना , अक्स ढूंढ ..
अगर मोहब्बत है ,तो
तू मुझे हर उस हाल में ढूंढ , जिसे
दुनिया पसंद नही करती ..
कि, मैं जिस्म नहीं ,रूह हूं तेरी ..
कि,इश्के -जुनून को भी सादगी का
इल्म होना चाहिए ..
सिर्फ जवानी में नहीं ,बुढ़ापे तलक
संग होना चाहिए ।

-


26 MAY 2022 AT 0:54

खुद को खो दिया था , मैंने ..
देखो आज ..,फिर पाया है ..
रूह वही फ़कीरानी है ..जिस्म
थोड़ा पुराना है ...



तारों से मिल आयी हूँ ,फिर
याद आया गुज़रा ज़माना है ..
खुद को खो दिया था मैंने ..
कि ,देखूं अब क्या, नया आज़माना हैं?

-


27 OCT 2021 AT 21:08

बन्द कमरों में आबरू ,
बेआबरू ..होती रहीं ..
वो छोटी सी लड़की ..
बिस्तर -तर-बिस्तर ..
बदलती रहीं..

अपनों ही ,के हाथों ..
बेची गयी थी वो ..
चंद ,नोटों के खातिर ..
लाल -बत्ती की बस्ती
बस बदलतीं ,गयी ..

-


27 OCT 2021 AT 20:12

ये चाय नहीं , ज़हर है साहब ...
जो बहुत सस्ते में ,बिकता हैं ।


# plastic with hot beverage/food
is extremely carcinogenic .

-


27 OCT 2021 AT 20:02

You see food ....
I see ..."plastic"!











-


27 OCT 2021 AT 19:54

हमारी पिछली पीढ़ी ने कहीं ना कहीं consumption /उपभोग को बढ़ावा दिया है..
प्राकृतिक उत्पादों से processed /संसाधित सामानों को , बढ़ावा यूँ ही नहीं मिला है....


-


27 OCT 2021 AT 19:47

We are promoting consumption and consumerism in our children ...They do not know how and from where their food and clothes come ..

It's high time to introduce them with home based agriculture and sustainable development

-


27 OCT 2021 AT 16:05

मैं ,अदावत पे होती ..तो कब का
कब्र कर गयी होती ...तुझे,-२

मेरी सदाकत का शुक्र कर..
जो ,सब्र सीखा गयी मुझे ..


*अदावत=शत्रुता
*सदाक़त=सच्चाई।

-


20 OCT 2021 AT 23:24

रेत सी ज़िंदगी में देखो ..
बन रहे ,किले ...
बेबुनियाद हैं फिर भी ..
अकड़ रहे ,किले ..

-


Fetching Mugdha Seth Quotes