Manisha Mahto   (Ranjhna.......❤️)
598 Followers · 95 Following

read more
Joined 30 September 2020


read more
Joined 30 September 2020
26 MAY 2023 AT 23:50

मुझे याद है,
तुम्हारा.... मुझसे पहली बार मिलना, बातें करना ।
तुम्हारे बताएं गए
सभी किस्से-कहानियों से लेकर,
मुझे याद है
तुम्हारी एक-एक आदत।
हाँ मुझे सब याद है!

जब मैं कहती हूँ,
मुझे "सब" याद है,
तब मेरे कहे का अर्थ होता है,
मुझे "तुम" याद हो ।
मेरे लिए,
मेरा 'सब'....
'तुम' ही तो हो ।

-


19 JUN 2022 AT 15:40

तुमने नाम कमाया,
तुमने दिल जीते,
तुम मशहूर हुए,
और चूम ली तुमने.....
सफलता की पराकाष्ठा !
किंतु जिस क्षण अश्रु बहाए,
उन नेत्रो ने,
जिसमें पाते हो तुम,
अपना संपूर्ण संसार...
उसी क्षण से......
तुम असफल हुए प्रिये!

-


14 MAY 2022 AT 7:30

अपनी नज़र मे गिरती तो कोई गिला न था,
गिरी हूँ जो अपनों की नज़र में, तुम बताओ अब क्या कीजै !

-


9 APR 2022 AT 14:13

समस्त जगत का
निर्माण हुआ हैं,
पंचतत्वो के मिश्रण से...
किन्तु,
न तो तुम आकाश हो,
न तो तुम वायु हो,
न तो तुम अग्नि हो,
न तो तुम जल हो,
और ना ही तुम पृथ्वी हो...
फिर भी,
मुझे मालूम पड़ता है...
मेरा ये जीवन,
निर्मित हुआ है ....
तुम्हारे होने से!

-


7 FEB 2022 AT 1:25

मैने ऐसे वक़्त में भी उसे अपना वक़्त दिया था,



जब वक़्त मेरा नही था !— % &

-


3 FEB 2022 AT 2:11

"आख़िर ये असमर्थता क्यों"


जीवन की इस यात्रा में,
मैं क्षमा करती आई,
उन सभी व्यक्तियों को,
जिन्होंने चोटिल किया हृदयो को,
जिन्हें भय न था ईश्वर का,
जिन्हें ग्लानि को कोई ज्वाला जलाकर राख न कर सकी,
जिन्हें आभास तक न था अपनी भूलो का,
जो क्षमा के योग्य तक न थे !
— % &

-


30 JAN 2022 AT 22:47

Quotes to save kr lenge
Pr memories to comments se judi hai 🥺🌻— % &

-


26 JAN 2022 AT 2:01

बड़ा सोच समझकर खोया होगा लोगो ने मुझे मुर्शद!
सबको मालूम था एक बार जाकर वापस नही लौटेगी!!

-


1 NOV 2020 AT 23:45

आप बेहतरीन गज़ले व शायरीयाँ लिखते हैं!
इसके साथ ही आप चुनिंदा शब्दो का चयन करते हैं ...... और इतनी कुशलता हर किसी के पास नही होतीं हैं!
आपकी लेखन कला कमाल की हैं और आपकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम होगी!
मेरी मंगल कामनाये सदा आपके साथ हैं!
आपके जीवन की हर अभिलाषा पुरी हों!
मेरी कामना रहेगी की आपकी लेखनी सदा आगे बढे!

-


11 JAN 2022 AT 19:31

मैने देखा हैं
बाते करते,
प्रेमी जोड़ो को...
फूलों-कलियों व
चाँद-सितारो की!

किन्तु,
हमारा प्रेम भिन्न हैं....
जब हमारी
मुलाक़ात होगी,
हम-तुम
बातें करेंगे "क्रांति" की !

-


Fetching Manisha Mahto Quotes